Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में अनियंत्रित कार कंटेनर को धक्का मारते हुए खंभे और दीवार से टकराई, चालक घायल

    By Rajesh guptaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 04 Dec 2025 04:06 PM (IST)

    वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर काजीसराय बाजार के पास सुबह एक कंटेनर और कार की टक्कर हो गई। ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ने से कार बिजली के खंभे से टकरा गई। ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    ग्रामीणों के अनुसार हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे से दोनों वाहन बाबतपुर की ओर जा रहे थे।

    जागरण संवाददाता (बड़ागांव) वाराणसी। थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के वाराणसी– बाबतपुर मार्ग पर काजीसराय बाज़ार के समीप गुरुवार अल सुबह एक सड़क हादसा हो गया। सुबह लगभग छह बजे कंटेनर और कार में जोरदार टक्कर होने से अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर के बाद कार सड़क से पटरी पार करते हुए सीधे नाले के समीप लगे 11000 वोल्ट के बिजली खंभे से जा टकराई और खंभा टूटकर गिर गया। खंभा और बाउंड्री वॉल से कार रुक गयी बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्रामीणों के अनुसार हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे से दोनों वाहन बाबतपुर की ओर जा रहे थे।

    जैसे ही ओवरब्रिज समाप्त हुआ, कार चालक ने कंटेनर को तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे कंटेनर से सट गयी। कंटेनर चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार उसके आगे आ चुकी थी और टक्कर हो गई।

    टक्कर के बाद कार नाले की पटरी पर चढ़ गई और बिजली के खंभे को धक्का मारते हुए बाउंड्री वॉल से टकराकर रुक गई।स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों वाहन हरहुआ तरफ से ही आ रहे थे पेट्रोल पंप के करीब कार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया था। हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर बाबतपुर की ओर निकल गया।

    इस दुर्घटना में कार चालक रामधनी उपाध्याय, पुत्र जगत नारायण उपाध्याय निवासी नरईचा, थाना जंसा, को हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें कार से बाहर निकालकर चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा। उपचार के बाद कार चालक ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ हरहुआ पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।