Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर, सड़क चौड़ीकरण के जद में आ रहे थे कई मकान; तोड़े गए लोगों के आशियाने

    बाबतपुर-जमालापुर मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रहे कुआर से बरही नेवादा तक के अतिक्रमण को एसडीएम पिंडरा के नेतृत्व में मंगलवार को अभियान चलाकर बुलडोजर से तोड़ा गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया। बाबतपुर जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण के तहत बसनी से सिहोरीबीर 12.68 किमी तक चौड़ीकरण हो रहा है। कुआर ताड़ी व बरही नेवादा में कुछ मकान व दुकान चौड़ीकरण के जद में आ रहे थे।

    By ramchandra gupta Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 06 Mar 2024 12:37 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क चौड़ीकरण के जद में आ रहे मकानों पर गरजा बुलडोजर

    संवाद सूत्र, पिंडरा। बाबतपुर-जमालापुर मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आ रहे कुआर से बरही नेवादा तक के अतिक्रमण को एसडीएम पिंडरा के नेतृत्व में मंगलवार को अभियान चलाकर बुलडोजर से तोड़ा गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबतपुर जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण के तहत बसनी से सिहोरीबीर 12.68 किमी तक चौड़ीकरण हो रहा है। कुआर, ताड़ी व बरही नेवादा में कुछ मकान व दुकान चौड़ीकरण के जद में आ रहे थे। कुआर, ताड़ी व बरही नेवादा बाजार में दुकानों व मकानों को तोड़ा गया। कुछ लोगों ने स्वयं अपने मकान तोड़ने शुरू कर दिए। कुआर में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बुलडोजर चलाने से रोक दिया।

    एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि कुआर बाजार के लोग गलत तथ्य रख रहे है, ऐसा कोई आदेश नही है न ही उनके आराजी नंबर लिए जा रहा हैं। जिन्होंने अतिक्रमण किया है उनसे लिया जा रहा है। 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद तोड़ दिया जाएगा। बुधवार से सड़क निर्माण शुरू होगा। इस दौरान एसडीएम के अलावा नायब तहसीलदार, इंस्पेक्टर फूलपुर, बड़ागांव की पुलिस फोर्स के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़ें: Free Electricity: यूपी में हर माह मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, योजना का लाभ उठाने के लिए इस तरह करें Apply