Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के रामघाट इलाके में चार घंटे गरजा प्रशासन का बुलडोजर, खाली कराए गए अवैध कब्जे

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 04:12 PM (IST)

    मीरजापुर जिले में चुनार क्षेत्र के रामघाट इलाके में अवैध निर्माण को लेकर चार घंटे प्रशासन का बुलडोजर लगा रहा और इस दौरान आतिक्रमणकारियों से अवैध कब्‍ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    चुनार क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर अवैध कब्‍जा हटाया गया।

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। नगर पालिका परिषद चुनार के रामघाट इलाके में नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर करीब तीन घंटे तक गरजा। एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल, सीओ रामानंद राय व ईओ नपा राजपति वैश्‍य के नेतृत्व में पहुंची राजस्व, पुलिस व नपा की टीम ने अर्पण होटल के सामने पटरी पर पालिका की भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई चहारदीवारियां तोड़ कर जमींदोज कर दी। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करना चाहा, लेकिन प्रशासन और पुलिस के सामने किसी की एक नहीं चली। इस कार्रवाई से उन लोगों की नींद उड़ गई है जो नजूल भूमि पर वर्षों से मकान बनवा कर रह रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका के नजूल लैंड पर लोगों द्वारा लगातार अवैध कब्जा कर अवैध रूप से उसकी खरीद बिक्री भी की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच नपा और राजस्व की टीम द्वारा की गई और मामला सही पाए जाने पर गुरुवार की दोपहर में एसडीएम, सीओ और अधिशासी अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही जब नपा के बुलडोजर ने गरजना शुरू किया तो मौके पर नन्हे सोनकर, साधना, राहुल सिंह और सुबास सोनकर द्वारा किए गए कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम द्वारा कुछ पूछे जाने पर नपा के राजस्व निरीक्षक ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जिसपर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि अवैध कब्जों की सूची तैयार करें। ताकि नियमानुसार और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। खाली कराई गई भूमि पर तत्काल नपा की सुरक्षित भूमि का बोर्ड लगाने को कहा।

    नगर में बड़े पैमाने पर हैं नजूल की भूमि पर कब्जे : नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में नजूल की भूमि पर अवैध कब्जों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि इसकी शिकायत समय समय पर लोगों द्वारा की जाती रही है, लेकिन नगर पालिका की लचर शैली के चलते खाली भूमि की खरीद फरोख्त लाखों में होती है और नगर में अवैध कालोनियां भी बस गई है।

    बोले अधिकारी : नपा की नजूल भूमि पर अवैध कब्जों को खाली कराने का अभियान शुरू कराया गया है, जो आगे भी चलेगा। आज सिर्फ उन निर्माण को ध्वस्त कराया गया है जहां सिर्फ चारदीवारी बनी हुई थी। जहां मकान बने हैं उन्हें नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए है। जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - नीरज प्रसाद पटेल, एसडीएम चुनार।