BSBS होगा बनारस स्टेशन का कोड, एक सप्ताह के अंदर रेलवे सिस्टम में कराई जाएगी नए कोड की फीडिंग
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से बनारस स्टेशन का नया कोड भी जारी कर दिया गया। एक सप्ताह के अंदर रेलवे सिस्टम पर नए स्टेशन कोड की फीडिंग कराई जाएगी।
वाराणसी, जेएनएन। नाम बदलने की अधिसूचना जारी होने के साथ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का मंडुआडीह स्टेशन एक बार फिर चर्चा में है। राज्य सरकार से भी मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार की देर शाम पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से बनारस स्टेशन का नया कोड भी जारी कर दिया गया। एक सप्ताह के अंदर रेलवे सिस्टम पर नए स्टेशन कोड की फीडिंग कराई जाएगी।
रेलवे बोर्ड स्तर पर नामांतरण का खाका तैयार कर लिया गया है। अब एमयूवी (मंडुआडीह) से बदले नए कोड बीएसबीएस (बनारस) के नाम से जाना जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय नए नाम पर मंजूरी मिलने से लोगों ने काफी प्रसंन्नता जताई है। उत्तरीय रेलवे मजबूर यूनियन के शाखा सचिव विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि डा. संपूर्णानंद के कार्यकाल में शहर का नाम बनारस से बदलकर वाराणसी कर दिया गया था। इस कवायद से एक बार पुन: बनारस की प्रमाणिकता को बल मिलेगा। बनारस शब्द में मिठास है। वहीं, रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि मंडुआडीह स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों में भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी। बाहर से आने वाले लोग यहां की पौराणिकता का बोध कर सकेंगे।
बॉलीवुड का खींचा आकर्षण
36.79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मंडुआडीह स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार विश्वस्तरीय है। यहां कॉरपोरेट की शक्ल में सुविधाएं विकसित हुई है। इस स्टेशन की सुंदरता और सुविधा ने बॉलीवुड को भी अपनी तरफ आकर्षित किया। यहां डेढ़ वर्ष पूर्व चर्चित अभिनेता आयुष्मान खुराना के $िफल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूङ्क्षटग हुई। निदेशक आनंद राय की इस $िफल्म में आयुष्मान खुराना ने लीड रोल किया है। अधिकांश फिल्मांकन प्लेटफार्म नंबर आठ और छह पर हुआ। पर्यटन की ²ष्टि से यहां फाउंटेन व गार्डेन विकसित किए गए हैं। यहां, सीधे प्लेटफार्म तक वाहन जाने की सुविधा दी गई है। आकर्षक सजावट, एलइडी लाइट और साफ सफाई खुद को प्रथम श्रेणी में लाकर खड़ा करती है।
प्रधानमंत्री के दौरे से बढ़ा स्टेशन का कद
दो वर्ष पूर्व वाराणसी दौरे में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडुआडीह स्टेशन का जायजा लिया था। दो दिवसीय प्रवास के दौरान डीरेका जाने से ठीक पहले अचानक प्रधानमंत्री इस स्टेशन की तरफ रुख कर गए। यहां उन्होंने प्लेटफार्म और यात्रीहाल का जायजा लिया। साथ ही यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली। रेलवे कर्मचारी भी प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर चौक पड़े थे। यहां विकास कार्यों की गति और सुविधाओं के विस्तार पर प्रधानमंत्री ने प्रसंन्नता जताई थी।
यहां से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें
-वाराणसी- नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस
-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
-वाराणसी- दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-वाराणसी- रामेश्वरम एक्सप्रेस
-वाराणसी- बुंदेलखंड एक्सप्रेस
-वाराणसी- रत्नागिरी एक्सप्रेस
स्टेशन का नाम बनारस करने का नोटिफिकेशन मिल गया
स्टेशन का नाम बनारस करने का नोटिफिकेशन मिल गया है। अब नए सिरे से मुहर आदि बनवाने के साथ ही स्टेशन का बोर्ड भी बदला जाएगा। प्रथम व द्वितीय प्रवेश द्वार पर लगा बोर्ड भी बदलकर नया लगाया जाएगा।
- अरुण कुमार, स्टेशन अधीक्षक, मंडुआडीह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।