Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में सजेगा फिल्मों का गुलदस्ता, तीन दिनी फिल्म महोत्सव का होगा आगाज

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 01:33 PM (IST)

    फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 27 से 29 दिसंबर तक रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोआपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका पहला दिन हास्य-व्यंग्य और ठहाकों के नाम होगा।

    Hero Image
    रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोआपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। पर्व-उत्सवों के शहर बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत फिल्मों का गुलदस्ता सजने जा रहा है। इसमें बनारस का यह खास रंग नजर आएगा जो इसकी खूबियों को राष्ट्रीय पटल पर सामने लाएगा। वास्तव में फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 27 से 29 दिसंबर तक रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोआपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका पहला दिन हास्य-व्यंग्य और ठहाकों के नाम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम चार बजे उद्घाटन सत्र में पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्य अतिथि और सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। इसमें हास्य अभिनेता मनोज जोशी की खास प्रस्तुति होगी। वहीं, लाइव शो में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव गुदगुदाएंगे और कैलाश खेर अपने सूफियाना अंदाज से मस्त मिजाज बनारस को झूमने पर विवश कर दिखाएंगे।

    दूसरे दिन के सत्र सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे। दोपहर 12 बजे तक चलने वाली पैनल चर्चा में वाराणसी-एक सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा पर विषय विशेषज्ञ विचार रखेंगे। दोपहर 12.30 बजे दूसरे सत्र की चर्चा संगीत और गीत-बनारस की विरासत पर आधारित होगी। शाम चार बजे समापन समारोह और सब्सिडी वितरण किया जाएगा। शाम छह बजे से ख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।

    इस दौरान सूचना निदेशक व फिल्म बंधु के सदस्य सचिव शिशिर व अपर मुख्य सचिव सूचना व अध्यक्ष फिल्म बंधु नवनीत सहगल भी समारोह में मौजूद होंगे। तीसरे दिन 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे से पैनल चर्चा में फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावना पर चर्चा की जाएगी। शाम 4.30 बजे से लाइव शो में गायक रवि त्रिपाठी व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner