पंचायत चुनाव को लेकर गांव की ओर बढ़ी भाजपा, वाराणसी में सात से बैठकें शुरू
पंचायत चुनाव को लेकर वाराणसी में भाजपा ने कमर सक ली है। जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोडऩे की मंशा के साथ ही गांव की ओर बढ़ चली है। पंचायत चुनाव की जीत विधानसभा चुनाव के परिणाम की नींव होगी।

वाराणसी, जेएनएन। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर सक ली है। जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोडऩे की मंशा के साथ ही गांव की ओर बढ़ चली है। पंचायत चुनाव की जीत विधानसभा चुनाव के परिणाम की नींव होगी। किसान आंदोलन से गांवों में भाजपा के लिए बदले परिवेश में पक्ष व विपक्ष की स्थिति भी स्पष्ट करेगी। इसे देखते हुए प्रदेश स्तर की ताकत गांवों में झोंकी जा रही है जिसकी रणनीति बन गई है। सात जनवरी से बैठकों का दौर शुरू होगा जो 17 जनवरी तक चलेगा।
इन बैठकों में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल व प्रदेश सहप्रभारियों सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा क्षेत्र स्तर के प्रभारी भी बनाए गए हैं जिनकी बड़ी जिम्मेदारी होगी। पार्टी स्तर पर पंचायत चुनाव भले ही भाजपा जिला इकाई के अधीन संचालित होगी लेकिन इसमें महानगर कमेटी भी सहयोगी बनेगी। रणनीतियों के क्रियान्वयन के लिए निगरानी का कार्य क्षेत्रीय कमेटी की होगी। इस दरम्यान स्वामी विवेकानंद की जयंती भी बनाई जाएगी। 12 जनवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से विभिन्न स्तर पर आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती और सात से लेकर 17 जनवरी तक आयोजित होने वाली बैठकों के लिए रूपरेखा तैयार हो गई।
पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी तेज हो गई है
पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। सात से 17 जनवरी तक बैठकें होंगी जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
- महेशचंद श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।