Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP MLC Election 2022 : मीरजापुर से निर्विरोध एमएलसी हैं भाजपा के श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 01:24 PM (IST)

    Mirzapur MLC Election 2022 इस बार पूर्वांचल में मीरजापुर जिला ही इकलौता वह क्षेत्र है जहां पर भाजपा की ओर से निर्विरोध उम्‍मीदवार ने जीत हासिल की है। इस बाबत चुनाव को लेकर पार्टी काफी उत्‍साहित भी है।

    Hero Image
    मीरजापुर से विनीत सिंह पूर्व में ही निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हो चुके हैं।

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। प्रदेश में शनिवार नौ अप्रैल को एमएलसी चुनाव का मतदान हो रहा है। लेकिन, पूर्वांचल में मीरजापुर इकलौती सीट है जहां पर इस बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। यहां से भाजपा प्रत्याशी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हो चुके हैं। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं। ऐसे में अब मीरजापुर-सोनभद्र में चुनाव की प्रक्रिया नहीं कराई जा रही है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्दल प्रत्याशी का पर्चा खामियों के कारण खारिज हो गया था। इसके बाद सपा प्रत्याशी रमेश यादव ने अपना नाम वापस ले लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुजन समाज पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले चोलापुर वाराणसी के श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह पहली बार वर्ष 2010 में बसपा सीट से एमएलसी चुने गए थे। जीत के बाद विनीत सिंह मीरजापुर से ही 2010 और 2015 में दो दफा अपनी पत्नी प्रमिला सिंह और एक बार अपने करीबी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में कामयाब रहे। विंध्याचल मंडल के मीरजापुर और सोनभद्र में उनका जलवा पिछले साल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी कायम रहा।

    विनीत सिंह ने न केवल मीरजापुर बल्कि वाराणसी के पंचायत चुनाव में भी अपनी ताकत का अहसास कराया था, जब चोलापुर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर अपने पसंदीदा को जीत दिलाई। पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता विनीत सिंह का विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा खासा प्रभाव है। वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर समेत कई जिलों में उनकी लोकप्रियता है। इस बार मीरजापुर-सोनभद्र जिले के लिए एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही उनके निर्वाचित होने की चर्चा तेज हो गई थी।

    भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें एमएलसी का टिकट दे दिया और वह नामांकन के बाद लोगों के बीच पहुंचे। समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी रमेश यादव का पर्चा दाखिल कराया। निर्दल प्रत्याशी प्रेमचंद्र ने भी पर्चा भरा, लेकिन उनका पर्चा अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया। नाम वापसी के दिन सपा प्रत्याशी रमेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना पर्चा वापस ले लिया।

    इससे समाजनवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में मायूसी छा गई। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 मार्च की शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने भाजपा प्रत्याशी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह को प्रमाण पत्र देकर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। इससे विनीत सिंह के समर्थकों के साथ ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर फैल गई।

    यह भी पढ़ें Varanasi MLC Election 2022 : वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी हैं मतदाता

    comedy show banner
    comedy show banner