Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे बाइक सवार छात्र की सीमेंट लदी वाहन से कुचलकर की मौत

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 09:55 PM (IST)

    वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत बाईपास अग्रसेन कालेज मोड़ के सोमवार को समीप सीमेंट लदी (पिकअप) मालवाहक वाहन से कुचलकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे कक्षा 11 के छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    Hero Image
    हर्षित पटेल की सड़क हादसे में जान चली गई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत बाईपास अग्रसेन कालेज मोड़ के समीप सीमेंट लदी (पिकअप) मालवाहक वाहन से कुचलकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे कक्षा 11 के छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवपुर के भगतपुर कठौतिया निवासी मंतोष पटेल के 17 वर्षीय पुत्र हर्षित पटेल कक्षा 11 का छात्र था आज अपने दो दोस्त मोहम्मद समीर, मोहम्मद गोलू के साथ नवलपुर की ओर से शिवपुर की ओर मोटरसाइकिल चलाते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल होने आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच  शिवपुर बाईपास अग्रसेन मोड़ के समीप सड़क पर कीचड़ होने के चलते मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और तीनों बाइक सवार नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हर्षित पटेल जो की गाड़ी चला रहा था वह सड़क की ओर गिर पड़ा जिसे उसके दोनों दोस्त उठाने का प्रयास ही कर रहे थे तब तक सामने की ओर से अत्यधिक गति व लापरवाही पूर्वक आ रही सीमेंट लदी पिकअप गाड़ी उसके सर को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। जिससे मौके पर ही हर्षित पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यदि बाइक सवार छात्र हेलमेट पहने होते तो शायद आज उसकी जान बच गई होती।

    आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना के बाद कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। वहीं थाने पहुंचे मृतक हर्षित पटेल के मां-बाप व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता ने बताया कि एक भाई एक बहन में एकलौते हर्षित सबसे बड़े थे।