Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्‍तव को स्‍कार्पियो ने मारी टक्‍कर, हादसे में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 05:30 PM (IST)

    भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव की बुलेट बाइक सहित तीन बाइकों में सोमवार की दोपहर स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक और साथ में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता अरविंद कुमार पटेल चोटिल हो गए। हालांकि पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार वाहन चालक हमला करने के मूड में था

    Hero Image
    विधायक सौरभ श्रीवास्तव की बुलेट बाइक सहित तीन बाइकों में सोमवार की दोपहर स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी।

    वाराणसी, जेएनएन। कैंट क्षेत्र से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव की बुलेट बाइक सहित तीन बाइकों में सोमवार की दोपहर स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक और साथ में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता अरविंद कुमार पटेल चोटिल हो गए। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार वाहन चालक हमला करने के मूड में था लेकिन मंशा सफल न हो पाने की वजह से फरार हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं वारदात के बाद जहां कई लोग घायल हो गए वहीं स्कार्पियो सवार फरार हो गया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जगह- जगह जांच कर रही है। वहींं हादसे में घायल लोगों को ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया है। जबकि भाजपा कार्यकर्ता विधायक पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस बाबत विधायक सौरभ श्रीवास्‍तव ने कहा कि किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है।

    जागरण को बताया कि कोदोपुर में काफी समय से सड़क खराब थी। वहां गाड़ी से जाने में दिक्कत होती इसलिए कार्यकर्ता की बाइक से वहां सड़क का शिलान्यास कर वापस आ रहे थे। प्रभुु नारायण राजकीय इण्टर कालेज से मुख्य मार्ग पर पहुचे तभी तेज स्कार्पियो ने गलत साइड से आकर धक्का मार दिया। हादसे में वाराणसी कैंट विधायक रामनगर बड़ी दुर्घटना से बाल- बाल बच गए। स्‍थानीय लोगों के अनुसार स्कार्पियो पर बिहार का नम्बर था। विधायक के साथ तीन अन्य घायलों में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अरविंद पटेल और अमित सिंह 'चिंटू' थे।

    बिहार की गाड़ी ने मचायी तबाही 

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफेद स्कार्पियो बिहार की थी, जिस पर हिंदू वाहिनी का झंडा लगा हुआ था। रामनगर नगर स्थित कोदोपुर वार्ड में सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को उद्घाटन समारोह था। कैंटोंमेंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव उद्घाटन के लिए एक कार्यकर्ता अमित सिंह के साथ उसकी बुलेट से कोदोपुर पहुंचे थे। विधायक ने वार्ड में 382 मीटर लंबी पांच गलियों का शिलान्यास किया। उद्घाटन के बाद वापस एक दर्जन बाइकों के काफिले के साथ वह लौट रहे थे। इसी दौरान प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज तिराहे पर सामने से तेज रफ्तार आ रही सफेद स्कार्पियो ने पहले विधायक की बुलेट में टक्कर मारी फिर अन्य तीन बाइक में टक्कर मारते हुए पड़ाव की ओर भाग निकली। हादसे में विधायक सौरभ श्रीवास्तव सड़क पर गिर पड़े। इससे उनके पैर व सीने में अंदरूनी चोट आई हैं।