Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: देशभर में बीमारियों से बचाएंगे, BHU में होगा अपना कम्युनिटी रेडियो

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:05 PM (IST)

    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) जल्द ही अपना रेडियो स्टेशन शुरू करेगा। यह देश का दूसरा चिकित्सा संस्थान होगा ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    केजीएमयू लखनऊ के बाद आइएमएस देश का दूसरा चिकित्सा संस्थान होगा, जिसका हाेगा अपना रेडियो स्टेशन। जागरण

    संग्राम सिंह, जागरण, वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आइएमएस) के पास बहुत जल्द अपना खुद का रेडियाे स्टेशन होगा। निदेशक प्राे. एसएन संखवार ने बीएचयू प्रशासन को प्रस्ताव दिया है और योजना को धरातल पर उतारने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह देश का दूसरा चिकित्सा संस्थान होगा, जिसका अपना रेडियो स्टेशन होगा। शहर में करीब 30 किलोमीटर की परीधि में कम्युनिटी रेडियो का प्रसारण होगा। ऐसी व्यवस्था लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में पहले से उपलब्ध है।

    अब आइएमएस में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम से संस्थान का कम्युनिटी रेडियो पूरे देश में गूंजेगा। आम जनता तक पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष ऐप भी लांच किया जाएगा, जिसे प्लेस्टोर से निश्शुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा।

    कम्युनिटी रेडियो से लोगों को कैंसर, गुर्दा व डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों के बारे में सलाह दी जाएगी। बीमारियों के विशेषज्ञों के विशेष साक्षात्कार प्रसारित किए जाएंगे। संस्थान के डाक्टर संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों को हर दिन वंदे मातरम के बोल के बाद सुबह कार्यक्रम के रूप में प्रसारित करेंगे।

    दोपहर में जनता की मांग पर उनका मन पसंदीदा गाना भी प्ले किया जाएगा। रेडियो के जरिए लोगों को बीमारी से लेकर गंदगी न फैलाने तक का संदेश दिया जाएगा। कम्युनिटी रेडियो पूरे शहर में गूंजेगा, स्वस्थ्य जीवनशैली व दूसरी ज्ञानपरक जानकारियों का प्रसारण संभव होगा।

    आइएमएस सौ सौ मरीजों को मिल रही सलाह, टेली आइसीयू सुविधा शुरू

    बीएचयू का टेलीमेडिसिन सेंटर सक्रियता से कार्य करने लगा है। सेंटर के जरिए विभिन्न जिलों के करीब सात सौ मरीजों को आनलाइन सलाह दी जा रही है। टेली आइसीयू की सुविधा भी शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत संबंधित जिले के मेडिकल कॉलेजों की आइसीयू को आइनलाइन जोड़ा जा रहा है और आइसीयू में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ जरूरी सलाह देना शुरू किए हैं। इसके अलावा पीजीआइ चंडीगढ़ से भी अनुबंध हो चुका है, वहां की कक्षाओं मेें होने वाले लेक्चर का प्रसारण आइएमएस में भी होगा। छात्रों को संबंधित विषयों पर पकड़ मजबूत होगी।

    कम्युनिटी रेडियो समेत कई सुविधाएं शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। योजनाओं से निश्चित रूप से मरीजों को फायदा मिलेगा। एम्स जैसी सुविधाओं के लिए भी संस्थान प्रयासरत हैं, यह निर्धन परिवारों के लिए चिकित्सा जगत में मील का पत्थर साबित होगा। - प्रो. एसएन संखवार, निदेशक, आइएमएस, बीएचयू