Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU UG Admission: बीएचयू में यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण काउंटर खुला, 31 जुलाई तक करिए आवेदन

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:41 PM (IST)

    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला शुरू हो गया है। 8500 सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चूका है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ही पात्र होंगे। एनटीए द्वारा डेटा में देरी के कारण प्रवेश प्रक्रिया में विलंब हुआ जिसके चलते छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। परास्नातक में पहले राउंड में आधी सीटें भर गई हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू में स्नातक यानी यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण पोर्टल बुधवार को देर रात खोल दिया गया। आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए करीब 8500 सीटों पर दाखिला होगा।

    केवल वह उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2025 में भाग लिया है।

    छात्रों को बीएचयू के आधिकारिक प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण और अपना विवरण जमा करने की सुविधा दी गई है। बीएचयू सूचना बुलेटिन 2025 पहले ही जारी की गई थी। पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया, सीट विवरण, प्राथमिकताएं व स्थान आदि और अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के बारे में महत्वपूर्ण विवरण जारी हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के तुरंत बाद अपने कार्यक्रम प्राथमिकताओं का चयन और क्रम भी कर सकेंगे। गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। कुल 415 पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगा, यह कोर्स मुख्य परिसर, एमएमवी, राजीव गांधी दक्षिण कैंपस और चार संबद्ध कालेजों में 1553 प्राथमिकताओं में आवंटित किए जाएंगे।

    पंजीकरण विंडो 31 जुलाई तक खुला रहेगा। बता दें कि यूजी प्रवेश के लिए पोर्टल खोलने के लिए कई दिनों से माथापच्ची चल रही थी। देर रात तक बीएचयू और समर्थ के बीच बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा था। दिल्ली यूनिवर्सिटी का पोर्टल एक महीने पहले ही खुल गया था, वहां कई राउंड का प्रवेश हो चुका है लेकिन बीएचयू में उलझन बरकरार थी।

    एनटीए ने समर्थ को विलंब से दिया सीयूईटी यूजी का डेटा

    वाराणसी : केंद्र सरकार की स्वायत संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और फेलोशिप परीक्षाओं का आयोजन करने और उनका परिणाम घोषित करने की जिम्मेेदारी है। एनटीए की यह भी भूमिका है कि वह समर्थ पोर्टल को समय पर डेटा उपलब्ध कराएं ताकि प्रवेश की प्रक्रिया समय से

    शुरू की जा सके। सीयूईटी यूजी के रिजल्ट से जुड़ा डेटा देने में एनटीए की तरफ से बेपरवाही सामने आई है। सात जुलाई को डेटा समर्थ को मिला, इसके कारण बीएचयू की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया विलंबित हाे गई।

    पांच हजार अभ्यर्थियों ने जमा किया शुल्क, पहले राउंड में आधी सीट भरी

    पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पहले राउंड में ही आधी सीटें भर चुकी हैं। बुधवार को देर रात तक करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया था, पहले राउंड के लिए शुल्क जमा करने का काउंटर रात 12 बजे बंद कर दिया गया।

    गुरुवार को अभ्यर्थियों की तरफ से जमा की गई धनराशि का सत्यापन कराया जाएगा, इसके बाद शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10,500 सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।

    सीयूईटी-यूजी प्रवेश में देरी पर छात्रों का विरोध, हुई धक्की-मुक्की

    बीएचयू मेें यूजी प्रवेश में देरी होने के कारण मंगलवार को दोपहर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। छात्र विपुल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बीएचयू द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में देर की जा रही है। देश के अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने पहले ही अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी है, जिससे छात्र समय से आगामी सत्र की तैयारी कर पा रहे हैं, लेकिन बीएचयू की निष्क्रियता छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

    प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग की है कि बीएचयू प्रशासन जल्द से जल्द यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ करे। विरोध करने जा रहे छात्रों को सुरक्षा कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों में हल्की-फुल्की धक्का मुक्की भी हुई।

    comedy show banner
    comedy show banner