Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों और पुलिस पर किया पथराव, सुरक्षाकर्मियों का सिर फटा और आंख में आई चोटें

    वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई। बिरला हॉस्टल में हुए इस घटनाक्रम में सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया गया जिसमें कई घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्राक्टोरियल बोर्ड ने आरोपित छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

    By ravi pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 19 May 2025 09:43 PM (IST)
    Hero Image
    बीएचयू में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प।

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक सुरक्षाधिकारी राकेश गुप्ता की तहरीर पर सोमवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीएचयू के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलने पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मी बिरला छात्रावास पहुंचे। जहां घटना की स्थिति को देखकर संबंधित वार्डेन ने लंका पुलिस और पुलिस चौकी प्रभारी बीएचयू को सूचित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर हॉस्टल के छात्र काफी उग्र थे और एवं गाली गलौज करते हुए सुरक्षाकर्मियों पर ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिए। हमले में सुरक्षाकर्मी बिन्द कुमार यादव का सिर फट गया और बाईं आंख में चोट आई है। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार चल रहा है। उसकी सर्जरी की जाएगी।

    सुरक्षा सुपरवाइजर सच्चिदानन्द राय के दाहिने पैर और सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार राय के बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया है।  आरोप है कि बिन्द कुमार यादव की बाईं आंख की रोशनी चली गई है। हमले में घायल सभी सुरक्षाकर्मियों का इलाज ट्रामा सेंटर में हो रहा है। छात्रों को पुलिसकर्मी भी काफी समझाने की कोशिश किए लेकिन छात्रों ने उन पर भी पथराव कर दिया।

    सूचना के बाद बिरला अ छात्रावास के वार्डन डॉ. अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने 25-30 छात्रों की पहचान की। दल का नेतृत्व शशांक सिंह, आदित्य, कुणाल, आर्दश, विकास चौधरी कर रहे थे। मामले में प्राक्टोरियल बोर्ड ने कला संकाय प्रमुख को कहा है कि मामले की जांच करते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।