Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी प्रवेश के लिए 3270 सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:29 AM (IST)

    बीएचयू में पीजी प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है जिसमें 3270 सीटें शामिल हैं। जीडीपीआइ विषयों के छात्रों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विधि एमबीए भौतिकी जैसे विषयों में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। पहले राउंड में ही 67% सीटें भर चुकी हैं। दूसरे राउंड के छात्रों को 20 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी। स्नातक कोर्स के लिए 40 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

    Hero Image
    3270 सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू में पीजी प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई। 3270 सीटों के लिए बीएचयू और नान बीएचयू श्रेणी में सूची जारी की गई है। जीडीपीआइ वाले 27 विषयों वाले अभ्यर्थियों का एनटीए स्कोर सर्वाधिक रहा क्योंकि प्रैक्टिकल के अंक स्कोर में जोड़े जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार 138 विषयों मेें प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एक सीट पर करीब 10 दावेदार हैं, इसलिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है।विधि, एमबीए, भौतिकी व रसायन विज्ञान में अभ्यर्थियों का झुकाव अधिक है। विधि की 300 सीटों के मुकाबले 1500 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

    इसी तरह एमबीए की 240 सीटों के सापेक्ष 1200, फिजिक्स और केमिस्ट्री की 96-96 सीटों के मुकाबले 900-900 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जीडीपीए विषयों से जुड़ी सीटें लगभग भर गईं हैं। पहले राउंड में 5060 सीटों पर दाखिला हो चुका है। 67 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं, ऐसी में बची हुई सीटोें के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी होने की संभावना है।

    दूसरे राउंड के अभ्यर्थियों को 20 जुलाई तक शुल्क जमा करना होगा। उधर स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियाें का पंजीकरण हो चुका है।