Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU PG Admission: बीएचयू में पीजी प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट जारी, सीट आवंटन को मिलेंगे दो विकल्प

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस बार मुख्य कैंपस और संबद्ध कॉलेजों की 10500 सीटों का आवंटन किया जाएगा। एनटीए स्कोर के आधार पर दो श्रेणियों में कटऑफ जारी किया गया है। छात्रों को सीट फ्रीज या अपग्रेड करने का विकल्प दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि बुधवार है। दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को जारी होगी।

    Hero Image
    बीएचयू में पीजी प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट जारी, सीट आवंटन को मिलेंगे दो विकल्प

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में परास्नातक (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई। इस बार मुख्य कैंपस और संबद्ध चार कालेजों की करीब 10,500 सीटों का आवंटन शुरू हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार दो श्रेणियों में न्यूनतम एनटीए स्कोर (कट आफ) जारी किया गया है, इसमें पहला बीएचयू के छात्रों के लिए जबकि दूसरा बाहर के छात्रों के लिए है। करीब 140 कोर्सेज का एनटीए स्कोर अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

    अभ्यर्थियों को पहली बार शुल्क जमा करते समय दो विकल्प दिए गए हैं, इसमें पहला सीट फ्रीज कराने जबकि दूसरा सीट अपग्रेड करने का। मान लीजिए कि किसी अभ्यर्थी को संबद्ध कालेज में सीट मिली है, लेकिन वह चाहता है कि मुख्य कैंपस में दाखिला मिल जाए।

    इसके लिए उसे अपग्रेड विकल्प का चुनाव करना होगा, इससे उसे अगले राउंड में दोबारा शामिल करने का मौका मिलेगा। दूसरे राउंड में अभ्यर्थी को मुख्य कैंपस मिल जाता है तो उसे अनिवार्य रूप से मुख्य कैंपस स्वीकार करना होगा। उसे अपना निर्णय बदलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

    अगर मुख्य कैंपस नहीं मिलता है तो पूर्व में संबद्ध कालेज में आवंटित सीट पर दाखिला लेना होगा। उसकी पूर्व आवंटित सीट दूसरे राउंड का परिणाम आने तक आरक्षित रहेगी। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को बुधवार तक शुल्क जमा करना होगा।

    गुरुवार को केंद्रीय प्रवेश समिति बैंक से शुल्क अदायगी का सत्यापन करने के बाद सीट अलाट कर देगी। 12 अगस्त को विभाग में अभ्यर्थियों को उपस्थित होकर रिपोर्ट देनी होगी। 18 जुलाई की शाम या अगले दिन सुबह दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार मेरिट लिस्ट में सामान्य कोर्सेज के साथ पेड कोर्सेज, जीडीपीआइ 27 कोर्सेज, फिजिकल टेस्ट और प्रैक्टिकल के कोर्सेज को शामिल किया गया है।

    आवंटित सीट स्वीकार करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें

    केंद्रीय प्रवेश समिति के प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि समय पर शुल्क जमा नहीं करने पर सीट रद्द हो जाएगी और उम्मीदवार को अगले चरण से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में वह अपने सीयूईटी-जीएटी-बी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर पोर्टल पर लगिन करें और आवंटन सूची डाउनलोड करें।

    अपनी स्थिति जांचें। आवंटित सीट स्वीकार करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें। यदि एक से अधिक कार्यक्रम आवंटित होते हैं तो सबसे वरीय विकल्प चुनना होगा अन्यथा अन्य विकल्प पोर्टल पर अक्षम हो जाएंगे।

    उम्मीदवारों को 'फ्रीज' या 'अपग्रेड' विकल्प चुनने का अवसर है। 'फ्रीज' से वर्तमान सीट लाक हो जाएगी, जबकि 'अपग्रेड' से अगले दौर में उच्च वरीयता के लिए आवेदन किया जाएगा, जिसमें शुल्क अंतर देना पड़ सकता है। भुगतान से पहले उम्मीदवारों को पीजी सूचना बुलेटिन-2025 में दी गई योग्यता मानदंडों की जांच करनी होगी। अगला राउंड 18 जुलाई, 29 जुलाई और एक अगस्त को होगा।

    प्रमुख कोर्सेज का न्यूनतम एनटीए स्कोर

    कोर्स नान बीएचयू बीएचयू
    अंग्रेजी 225 206
    हिंदी 240 210
    दर्शन शास्त्र 190 158
    भौतिक विज्ञान 175 158
    रसायन विज्ञान 144 124
    वनस्पति विज्ञान 180 169
    जंतु विज्ञान 174 148
    गणित 154 126
    कामर्स 158 147
    विधि दो वर्षीय 230 220
    एग्रोनामी 228 193
    समाजशास्त्र 205 190
    अर्थशास्त्र 158 132