Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू का दीक्षा समारोह दस दिसंबर को, पालो आल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा होंगे मुख्य अतिथि

    By Mukesh Chandra SrivastavaEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 08:17 PM (IST)

    बीएचयू का दीक्षा समारोह 10 दिसंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि आइआइटी-बीएचयू के पूर्व छात्र पालो आल्टो नेटवर्क्स के सीईओ व दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वालों की सूची में शामिल निकेश अरोड़ा होंगे। यह आयोजन स्वतंत्रता भवन में होगा।

    Hero Image
    बीएचयू का 102वां दीक्षा समारोह 10 दिसंबर को होगा।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : बीएचयू का 102वां दीक्षा समारोह 10 दिसंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि आइआइटी-बीएचयू के पूर्व छात्र, पालो आल्टो नेटवर्क्स के सीईओ व दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वालों की सूची में शामिल निकेश अरोड़ा होंगे। यह आयोजन स्वतंत्रता भवन में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकेश अरोड़ा ने आइटी (आइआइटी) बीएचयू से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री (1985-1989) हासिल की थी। वे साफ्ट बैंक ग्रुप के अध्यक्ष व सीओओ भी रह चुके हैं। उन्होंने गूगल में भी महत्वपूर्ण पद संभाला था। वे जून 2018 से पालो आल्टो नेटवर्क्स के साथ जुड़े हैं।

    अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सान्टा क्लारा में कंपनी का मुख्यालय है। यह कंपनी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली विश्व की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। फिलहाल उनका सालाना पैकेज 40 मिलियन डालर यानी लगभग 400 करोड़ रुपये है। कुछ साल पहले वे दुनिया में सबसे अधिक वेतन वाली टाप सूची में थे। निकेश कुछ साल पहले आइआइटी -बीएचयू के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस समय उनके वेतन का सलाना पैकेज करीब 850 करोड़ रुपये थे।

    कोरोना के कारण लगभग तीन साल के बाद बीएचयू में दीक्षा समारोह होने जा रहा है। इसमें शैक्षणिक सत्र 2019-20, 2020-21 व 2021-22 के लिए होनहारों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इन सत्रों के लिए डिग्री का वितरण मुख्य समारोह के समापन के पश्चात संबंधित संकायों व संस्थानों द्वारा किया जाएगा।