बीएचयू में आतंक का नंगा नाच, बच्चों को उतार फूंकी बस
जागरण संवाददाता, वाराणसी : मारपीट, रंगदारी, सहित अन्य आरोपों में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े
वाराणसी : कई आरोपों में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े आशुतोष सिंह ईशु की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को काशी ¨हदू विश्वविद्यालय सुलग गया। दोपहर बाद करीब दो घंटे तक पूरा परिसर आतंक के साये में रहा। दर्जनों की संख्या में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। कई गाडि़यों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ एक स्कूली बस से बच्चों को उतार कर उसे भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान हर ओर चीख-पुकार मची रही। सिंहद्वार से विश्वनाथ मंदिर, नरिया गेट, ¨हदी भवन, कला संकाय तक लोग जान बचाकर भागते दिखे। राह चलती महिलाओं एवं अन्य लोगों से दुर्व्यवहार व मारपीट भी की गई। छात्रों ने सीसीटीवी कैमरों और गार्डो को भी नहीं बख्शा। पुलिस के अनुसार इस बवाल में समाजवादी छात्रसभा ही नहीं ¨हदू युवा वाहिनी के कुछ कथित नेता भी शामिल थे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह मूक बना रहा। सुरक्षाकर्मी चंद अधिकारियों की सुरक्षा में लगे रहे।
सबसे पहले छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर प्रदर्शन किया था। यहां पर अधिकारियों से विवाद के बाद छात्र उग्र हो गए। मुख्य द्वार बंद होने के कारण न तो कोई बाहर जा पा रहा था और न ही कोई अंदर आ पा रहा था। उधर, पुलिस सिंहद्वार के बाहर रही खड़ी रही। हालांकि शाम छह बजे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद भी कैंपस में रहने वाले व गुजरने वालों में दहशत व्याप्त थी।
पिछले माह आइआइटी के छात्रों की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित था। बिड़ला हास्टल के छात्रों ने यह आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को रोक दिया था कि डीजे नाइट से महामना की बगिया शर्मसार होगी। आइआइटी प्रशासन की ओर से आरोप लगाया गया था कि कार्यक्रम रोकने पहुंचे छात्रों ने मारपीट और लूटपाट की थी। इस संबंध में प्रशासन ने आशुतोष सिंह सहित अज्ञात 100 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। वहीं छात्रों ने भी पलटवार करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि आशुतोष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। कुछ दिनों पहले ब्रोचा के समीप गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के दौरान रंगदारी मागने का आरोप भी है। आरोप है कि बुधवार को आरोपी ईशु ने रंगदारी की मांग की। रंगदारी, मारपीट, लूट, धमकी सहित कई मामलों में पुलिस ने बुधवार को आशुतोष को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।