Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU UG Admission: बीएचयू में चार अगस्त को जारी हो सकती यूजी की पहली मेरिट, अगस्त में होगा सीटों का आवंटन

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:21 AM (IST)

    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण जारी है जिसमें 80 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। लगभग 10 हजार सीटों का आवंटन अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा और पहली मेरिट सूची 4 अगस्त को जारी की जाएगी। परास्नातक की 8300 सीटों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है और छूटे हुए छात्रों के लिए मिड एंट्री का अवसर दिया गया है।

    Hero Image
    बीएचयू में चार अगस्त को जारी हो सकती यूजी की पहली मेरिट

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक यानी यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण हो रहा है। बुधवार को शाम तक करीब 80 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है। करीब 10 हजार सीटों का एलाटमेंट अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रवेश समिति पहली मेरिट लिस्ट चार अगस्त को जारी होगी, इसकी तैयारी हो रही है। 31 जुलाई तक पंजीकरण का अवसर दिया गया है, इस बार डेढ़ लाख के आसपास पंजीकरण होने की संभावना है। उधर विवि में पीजी की करीब 8300 सीटों के आवंटन की प्रक्रिया भी जोर पकड़

    चुकी है। दो मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, इसमें 76 प्रतिशत सीटें भर चुकीं हैं। 26 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए दो राउंड मेें सूची जारी करने का शेड्यूल निर्धारित हुआ है लेकिन दो दिन पहले ही मिड एंट्री की सुविधा शुरू की गई है। 27 जुलाई तक नए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

    बुधवार को शाम तक करीब 1500 लोगाें ने पंजीकरण करा लिया है, यह वह अभ्यर्थी हैं, जो किन्हीं कारणवश प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाए थे। छूटे लोगोें को भी दोबारा मौका दिया जा रहा है। तीसरी मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को जारी करने की तैयारी चल रही है।