मालिनी अवस्थी अब बीएचयू में चेयर प्रोफेसर
वाराणसी : काशी ¨हदू विश्वविद्यालय स्थित भारत अध्ययन केंद्र में पहली शताब्दी पीठ (सेंटेनरी चेयर)
वाराणसी : काशी ¨हदू विश्वविद्यालय स्थित भारत अध्ययन केंद्र में पहली शताब्दी पीठ (सेंटेनरी चेयर) के प्रोफेसर पद पर ख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी को नियुक्त किया गया है। गत 26 सितंबर को दिल्ली में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में मालिनी अवस्थी के नाम पर मुहर लगी। बीएचयू के रिक्रूमेंट व असेसमेंट सेल के डिप्टी रजिस्ट्रार ने पत्र लिखकर उन्हें यह जानकारी दी।
मालिनी अवस्थी की नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है, उन्हें हर साल एक लाख रुपये बतौर मानदेय प्रदान किया जाएगा। चेयर प्रोफेसर की जिम्मेदारी मुख्य परामर्शदाता की होती है जो केंद्र में सभी गतिविधियों की निगरानी व उनका समन्वय करता है।
भारत अध्ययन केंद्र की स्थापना प्राचीन भारतीय संस्कृति, साहित्य व ज्ञान पर अध्ययन व शोध के उद्देश्य से की गई है। केंद्र का उद्देश्य ऐसे रिसचर्स का गु्रप तैयार करना भी है जो विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के साथ ही वहां के शिक्षक, विद्यार्थी को अपने बीते हुए कल में छिपे प्राचीन ज्ञान के खजाने को फिर से खोजकर उसे मानव हित में प्रचारित व प्रसारित करना है।
'यह सही है कि मुझे बीएचयू के भारत अध्ययन केंद्र में चेयर प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। मुझे पत्र प्राप्त हो चुका है। मुझे गर्व है कि महामना की बगिया से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। दीपावली के बाद मैं कार्यभार ग्रहण करुंगी'
-मालिनी अवस्थी
शताब्दी पीठ प्रोफेसर, बीएचयू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।