Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    समर सिंह के बाद दूसरे आरोपित की जमानत पर 3 जून को सुनवाई, आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

    By devendra nath singhEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 09:11 AM (IST)

    भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में जेल में बंद आरोपित गायक समर सिंह के करीबी संजय सिंह की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। समर सिंह की जमानत अर्जी पूर्व में ही जिला जज की अदालत से खारिज हो चुकी हैं।

    Hero Image
    समर सिंह के बाद दूसरे आरोपित की जमानत पर 3 जून को सुनवाई

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में जेल में बंद आरोपित गायक समर सिंह के करीबी संजय सिंह की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में विचाराधीन जमानत अर्जी में अगली सुनवाई अब तीन जून को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले 31 मई को जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई थी, जिसमें वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट से समय दिए जाने की मांग की थी। जिस पर अदालत ने इस मामले में एक जून की तिथि नियत की थी।

    फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी आकांक्षा दुबे

    बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आई भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव फंदे से लटकते हुए 26 मार्च को सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र में मिला था। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत समर और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    घटना के 12 दिन बाद समर सिंह की गाजियाबाद से गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद संजय सिंह की गोइठहां रिंग रोड से गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की थी। दोनों आरोपित जेल में निरुद्ध हैं। समर सिंह की जमानत अर्जी पूर्व में ही जिला जज की अदालत से खारिज हो चुकी हैं।