भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे केस में बड़ा खुलासा, मां का दावा- समर सिंह ने हड़पे थे बेटी के करोड़ों रुपये
Akanksha Dubey Suicide Case भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की आय की जांच ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) से कराने की मांग आकांक्षा की मां मधु दुबे अदालत से करेंगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की आय की जांच ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) से कराने की मांग आकांक्षा की मां मधु दुबे अदालत से करेंगी। साथ ही उनकी कंपनी की जांच साइबर एक्सपर्ट से कराने की मागं भी करेंगी।
समर सिंह ने बेटी को किया परेशान
यह जानकारी उनके वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने दी। बताया कि इसके लिए प्रार्थना पत्र तैयार किया जा रहा है। मधु दुबे का आरोप है कि आकांक्षा के जरिए समर सिंह ने अच्छी-खासी कमाई की लेकिन उसे अपने पास रख लिया। पिछले कई महीनों से उनकी बेटी रुपयों के लिए परेशान हो रही थी।
अपनी कमाई का हिस्सा समर से मांग रही थी लेकिन उसे देने की बजाय उसे प्रताड़ित किया गया। शशांक का कहना है कि आकांक्षा को अच्छे काम मिल रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर उनके गानों, वीडियो को खूब पसंद किया जाता था। गाने व वीडियो समर की कंपनी समर सिंह आफिशियल के जरिये इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आते थे।
समर ने हड़पे करोड़ों रुपये
इससे अच्छी कमाई होती थी लेकिन आकांक्षा का इंटरनेट मीडिया एकाउंट आरोपित समर सिंह व उनके करीबी संजय सिंह आपरेट करते थे इसलिए वह कमाई उनके पास जाती थी। उसमें से आकांक्षा को कुछ ही रुपये मिले। आकांक्षा के गानों से करोड़ों की कमाई के बावजूद रुपये नहीं देने का आरोप मां ने लगाया है।
रुपये नहीं मिलने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आकांक्षा के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले कुछ महीनों में आकांक्षा और समर के बीत तीन सौ से अधिक बार फोन पर बात हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।