Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की पांच बेशकीमती शहनाई चोरी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 02:50 PM (IST)

    भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के बेटे काजिम हुसैन ने कल चौक थाने पहुंचकर शहनाई चोरी होने की सूचना दी। 2009 व सितंबर 2014 में भी उस्ताद की शहनाई चोरी होने पर खूब हो हल्ला मचा था।

    वाराणसी (जेएनएन)। विश्वविख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की बेशकीमती पांच शहनाई उनके मकान, चौक के चाहमामा से चोरी हो गई। भारत बिस्मिल्लाह खां रत्न उस्ताद के बेटे काजिम हुसैन ने कल मध्यरात्रि चौक थाने पहुंचकर शहनाई चोरी होने की सूचना दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उनके मकान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले भी वर्ष 2009 व सितंबर 2014 में भी उस्ताद की शहनाई चोरी होने पर खूब हो हल्ला मचा था। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के बेटे काजिम हुसैन ने बताया कि अब्बा की चार शहनाई चांदी की और मोहर्रम की आठ तारीख को बजाई जाने वाली एक लकड़ी की भी शहनाई चोरी हो गई। चांदी के शहनाइयों में से एक कपिल सिब्बल, दूसरी लालू प्रसाद यादव, तीसरी पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव और चौथीशैलेश भगत ने दी थी।

    यह भी पढ़ें- शहनाई को बेगम कहते थे उस्ताद बिस्मिल्ला खान

    शहनाई चोरी होने से भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां तथा उनके शुभेच्छुओं में भारी गुस्सा है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि सीओ दशाश्वमेध व चौक प्रभारी को मौका मुआयना कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करने के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां आखिरी सांस तक सोते जागते शहनाई पास रखते थे।

    यह भी पढ़ें - ..इसलिए अमेरिका में नहीं बसे थे उस्ताद बिस्मिल्लाह खां

    काजिम के मुताबिक गत 30 नवंबर को चाहमामा स्थित मकान का ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ भीखा शाह गली स्थित मकान पर चले गए थे। रविवार की रात वापस लौटे तो दरवाजा खुला मिला जबकि ताला कुंडी में बंद हालत में लटक रहा था। अंदर जाने पर ट्रंक खुला मिला जिसमें रजाई व गद्दे के बीच पांच शहनाई सहित दो सोने का कंगन व एक चांदी का अवार्ड (इनायत खां अवार्ड) भी गायब था। यह देख काजिम हुसैन बेहोश हो गए। उनके पुत्र एक सपा नेता को लेकर थाने पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

    यह भी पढ़ें- शहनाई के शहंशाह बिस्मिल्लाह खान के थे बोल ...अमा यार गंगा कहां से लाओगे?