Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही के क्रिकेटर शिवम दुबे ने अंजुम खान संग की शादी, तस्‍वीरें इंटरनेट मीडिया में हुईं वायरल

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 06:00 PM (IST)

    शिवम दुबे अभी तक अपने आलराउंड प्रदर्शन की वजह से जाने जाते थे। लेकिन शुक्रवार को उनकी शादी को लेकर एक बार फ‍िर से वह चर्चा में हैं। उन्‍होंने अपनी प्रेमिका अंजुम खान से शुक्रवार को शादी कर ली और उनका विवाह इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में आ गया।

    Hero Image
    अंजुम खान से शुक्रवार को शादी कर ली और उनका विवाह इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में आ गया।

    भदोही, इंटरनेट डेस्‍क।  मानिकपुर भदोही के निवासी शिवम दुबे अभी तक अपने आलराउंड प्रदर्शन की वजह से जाने जाते थे। लेकिन, शुक्रवार को उनकी प्रेमिका संग मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ शादी करने को लेकर एक बार फ‍िर से वह चर्चा में हैं। उन्‍होंने अपनी प्रेमिका अंजुम खान से शुक्रवार को शादी कर ली और उनका विवाह इंटरनेट मीडिया पर खास वजह से चर्चा में आ गया। मास्टर स्ट्रोक के लिए जाने जाने वाले शिवम दुबे का आलराउंडर प्रदर्शन रहा है। इसी वजह से इसी साल आईपीएल 2021 श्रृंखला के लिए राजस्थान रायल्स की टीम ने उनको 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसकी खबर लगते ही उसके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं शुक्रवार को उनकी शादी की खबर से क्षेत्र में मिली जुली प्रतिक्रिया का दौर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवम दुबे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि -  'हम उससे प्यार करते थे जो प्यार से बढ़कर था...और अब यहीं से हमारा हमेशा के लिए शुरू होता है प्‍यार का सफर'। इसी के साथ उन्‍होंने 'हाल में शादी हुई' और तिथि 16-07-2021 लिखकर सभी अटकलों को विराम दे दिया। इसके साथ ही ट्विटर में उन्‍होंने शादी की तीन तस्‍वीरें भी साझा की हैं। इस पर लोगों ने उनको खूब बधाइयां भी दी हैं तो कुछ ने वैवाहिक परंपरा को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इस वैवाहिक आयोजन में परिवार के गिने चुने सदस्‍य ही शामिल हुए थे। वहीं भदोही में इस विवाह को लेकर परिवार की ओर से कोई भी वक्‍तव्‍य नहीं आया है।  

    मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की चर्चा : लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में रहे शिवम और अंजुम आखिरकार सात जन्‍मों के विवाह संबंधों में शुक्रवार को बंध गए। हालांकि, शादी की तस्‍वीरें वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया में शिवम दुबे द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज से शादी करने की चर्चा रही। इस संबंध में उनके ट्विटर हैंडल से जारी तस्‍वीरों में भी शादी की मुस्लिम परंपराओं की झलक देखी जा सकती है। वहीं दूल्‍हे के लिबास को लेकर भी भदोही में उनके मित्र और परिजनों में काफी चर्चा रही। जबकि ट्विटर पर इस प्रकरण को लेकर काफी बहस भी शादी की तस्‍वीरें पोस्‍ट होने के बाद हो रही हैं।