Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का बेहतर प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने सभी इवेंट में दम दिखाया

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 08:20 PM (IST)

    राज्य स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का दबदबा रहा। बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भी खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में दम दिखाया। इसके साथ दो दिनी प्रतियोगिता का समापन हुआ।

    Hero Image
    राज्य स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का दबदबा रहा।

    जागरण संवाददाता, वाराणसीः राज्य स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का दबदबा रहा। दूसरे दिन रविवार को भी खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में दम दिखाया। इसके साथ दो दिनी प्रतियोगिता का समापन हुआ। बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता के लंबी कूद की बालिका वर्ग में वाराणसी की जगत नंदनी 5.05 मीटर के साथ पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर मेरठ सीमा रहीं उन्होंने 4.79 मीटर की दूरी तय की। मुरादाबाद की कनक चौधरी 4.70 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग के मिडले रिले में वाराणसी प्रथम, लखनऊ द्वितीय और आगरा तृतीय स्थान पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ किलोमीटर पदचाल बालिका वर्ग में वाराणसी की रंजना यादव ने 7:24.09 सेकेंड के साथ पहला स्थान पाया। मुरादाबाद की पूजा 20:46.7 सेकेंड के साथ दूसरे व यहीं की आशिकी 21:23.63 के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा जेवलिन थ्रो में बनारस हास्टल के मो. शहंशाह ने 59.25 मीटर जेवलिन फेंककर पहला स्थान पाया। प्रयागराज के सचिन 54.41 मीटर के साथ दूसरे व मीरजापुर के सचिन यादव 54.04मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 2000 मीटर रेस के बालिका वर्ग में मुरादाबाद की अंशु मुरादाबाद ने 6:51.45 सेकेंड लेकर पहला स्थान पाया। प्रयागराज की कविता 7:03.87 सेकेंड के साथ दूसरे व लखनऊ की प्रीति 7:05.46 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो के बालिका वर्ग में प्रयागराज की सुहानी ने 29.55 मीटर थ्रो किया और पहला स्थान पाया।

    आजमगढ़ की साक्षी यादव 26.49 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मेरठ की ज्योत्सना ने 21.70 मीटर थ्रो करके तीसरे स्थान पाया। जेवलिन थ्रो के बालिका वर्ग में आगरा की साइबा अंसारी को पहला स्थान मिला। उन्होंने 33.80 मीटर थ्रो किया। मुरादाबाद की गिन्नी सिंह ने 29.64 मीटर थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर रहीं। आजमगढ़ की खुश्बू यादव को तीसरा स्थान मिला उन्होंने 22.70 मीटर थ्रो किया।

    2000 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रयागराज के सागर सिंह 5:45.0 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे। सहारनपुर के अभिषेक को 5:48.06 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान मिला। अलीगढ़ के केशव 5:51.0 सेकेंड लेकर तीसरे स्थान पर रहे। बालकों के लंबी कूद में आगरा के विजय कुमार ने 6.72 मीटर के साथ पहला स्थान लिया। प्रयागराज के आयुष यादव 6.59मीटर दूककर दूसरे स्थान पर रहे। वाराणसी हास्टल के शेख जिशान को 6.56 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

    5000 मीटर पदचाल बालक वर्ग में लखनऊ के राय मोहन पांडेय ने 26:56.0 सेकेंड का समय लिया और पहले स्थान पर रहे। मुरादाबाद के प्रिंस पाल 27:24.3 सेकेंड के साथ दूसरे व आजमगढ़ लवकुश गुप्ता 28:27.95 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे। हाकी वाराणसी के अध्यक्ष डा. एके सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।