प्यार में दिया धोखा तो प्रेमिका और सहेली ने मिलकर चाकुओं से गोदकर की युवक की हत्या Mau news
हलधरपुर थाना क्षेत्र के थलईपुर मझौली गांव में नहर के किनारे दो युवतियों द्वारा गांव निवासी जग्गू उर्फ अशोक यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार की देर शाम खुलासा कर दिया।
मऊ, जेएनएन। हलधरपुर थाना क्षेत्र के थलईपुर मझौली गांव में नहर के किनारे दो युवतियों द्वारा गांव निवासी जग्गू उर्फ अशोक यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार की देर शाम खुलासा कर दिया। दोनों हत्यारोपित युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक की फोटो व स्कूल बैग बरामद हुआ है। दोनों आपस में सहेलियां हैं और क्षेत्र के मीरपुर गोधना स्थित एक महाविद्यालय में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं हैं। दोनों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
जैसा कि कयास लगाया जा रहा था, जग्गू की हत्या प्यार में धोखा का ही परिणाम रही। हत्या में गिरफ्तार जग्गू की प्रेमिका प्रतिमा चौहान उर्फ स्वीटी थाना सरायलखंसी क्षेत्र के अलीनगर चौहान बस्ती की निवासी है। पहले उसका संबंध जग्गू के दोस्त हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊ कुबेर गांव निवासी शैलेंद्र से था। दोस्त के यहां आते-जाते प्रतिमा और जग्गू आपस में प्रेम कर बैठे। उनका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। अशोक ने उसे विवाह का भरोसा भी दिया था। इसी बीच एक माह पूर्व जग्गू बीमार पड़ा तो फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बगल के बेड पर गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर निवासी एक युवती से उसकी आंखें चार हो गईं और अस्पताल से निकलने के बाद भी मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा।
इसकी वजह से जग्गू प्रतिमा को कम समय दे पा रहा था। यह जानकारी होने पर प्रतिमा ने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया। प्रतिमा और जग्गू बीते 21 अगस्त को मऊ शहर के एक होटल में रुके भी, मगर सुलह न हो सकी। दस दिनों से जग्गू का व्यवहार बदला देख प्रतिमा को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा तो उसने 'जब मेरे नहीं तो किसी के नहीं' ठान लिया। अपनी सहेली मऊ कुबेर निवासी सोनम यादव को साथ लिया और जग्गू के घर पहुंच गई। वहां से लौटते समय जब जग्गू उसे रास्ते में मिला तो लगभग डेढ़ घंटे तक बात करने के बाद उसने सोनम से जाने को कहा और सोनम ज्योंहि कुछ दूर पहुंची प्रतिमा ने चाकू निकाला और अशोक पर वार कर दिया। इसके बाद भाग निकली और बाइक सवार से लिफ्ट लेकर फरार हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।