काशी में महाकुंभ: नागा संन्यासियों के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, तस्वीरों में देखें नजारा
उत्तर प्रदेश में काशी के घाटों पर नागा संन्यासियों का आगमन हुआ है जिससे वहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नागा संन्यासियों के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Maha Kumbh 2025) प्रयागराज की दमक अब काशी की चमक बन गई है। महाकुंभ से लौटे जूना अखाड़ा के नागा संन्यासियों की संख्या काशी में पहली राजसी यात्रा के पश्चात और बढ़ गई है। यहां गंगा घाटों पर बने छोटे-छोटे शिविरों में नागा संन्यासियों ने अपना डेरा जमा लिया है तो लोगों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए हैं। उनके दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों लोग वहां उमड़ रहे हैं और संन्यासियों की रज लेकर माथे से लगा रहे हैं।
जूना अखाड़ा के अतिरिक्त अन्य शैव अखाड़ों के संत भी काशी पहुंच गए हैं और गंगा घाटाें पर अपने-अपने शिविर स्थापित कर लिए हैं। सभी यहां बाबा विश्वनाथ को दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और गंगा किनारे पवित्र धूनी जला कर साधना कर रहे हैं। उनके लिए, काशी सिर्फ एक गंतव्य नहीं, बल्कि आध्यात्मिक महत्व का शिखर है।

श्री काशी विश्चवनाथ मंदिर के गंगा द्वार से प्रवेश के लिए ललिता घाट पर उमड़ा जन ज्वार। - उत्तम राय चौधरी
उनका मानना है कि महाकुंभ की पूर्ण पवित्रता बाबा विश्वनाथ की इस नगरी की तीर्थयात्रा के बिना अधूरी है। इनमें बहुत सी साध्वियां भी हैं। इनके रहस्यमय संसार में अनेक प्रकार के स्वरूप दृष्टिगोचर हाे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- काशी धाम में एक महीने में आया इतने करोड़ का दान, सोने-चांदी के चढ़ावे की गिनती अभी बाकी

दशाश्चवमेध घाट पर बैठे नागा साधु के साथ फोटाे खिंचवाती विदेशी मिहला। जागरण
भस्म भभूत का शृंगार किए दिगंबर नागा संन्यासियों का दर्शन कर उनका आशीष पाने तथा उनके साथ सेल्फी लेने का लोभ भी लोग संवरण नहीं कर पा रहे। बुधवार को नागा संन्यासियों की प्रथम पेशवाई यानी राजसी यात्रा के बाद इनकी संख्या और बढ़ गई है शनिवार को लगभग प्रत्येक शिविर में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं की कतार दिखी।

दशाश्वमेध- गोदौलिया मार्ग पर उमड़ा जन ज्वार। जागरण
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: आदिकाल से जुड़ा है काशी और तमिलनाडु का नाता, इतिहास जानकर होगी हैरानी
विदेशी पर्यटक भी इस रहस्यमय संसार को देख आश्चर्यचकित थे और उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी पाने तथा उनके जीवन दर्शन को समझने के लिए उत्सुक भी। चेतसिंह घाट से मानसरोवर घाट तक तक लगे शिविरों में बाबाओं का रहस्यमय संसार काशी में लघु कुंभ को साकार बना रहा है।

श्री काशी विश्चवनाथ मंदिर के गंगा द्वार से प्रवेश के लिए ललिता घाट पर उमड़ा जन ज्वार।- उत्तम राय चौधरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।