Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में मुआवजा देने से पहले तीन विभागों की टीम ने शुरू किया सत्यापन, PWD ने मांगा है 194 करोड़ रुपये

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 08:51 AM (IST)

    दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर सिविल वर्क के लिए शासन ने मार्च में ही 24 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए दो करोड़ रुपये टोकन मनी जारी कर दिया था। चौड़ीकरण की जद में आ रहे 184 मकानों के लिए 196 करोड़ रुपये अलग से मांगा है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। नई सड़क से चौक थाने जाने वाली दालमंडी सड़क के 17.5 मीटर चौड़ीकरण को लेकर टेंडर फाइनल हो गया है। टेंडर मीरजापुर के मेसर्स राकेश पांडेय को मिला है। सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों को तोड़ने व मुआवजा देने से पहले लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को फिर से चिह्नित भवनों का सत्यापन शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम मकान का क्षेत्रफल, ऊंचाई, मकान में रहने वाले परिजनों का नाम और किन-किन लोगों का नाम खतौनी में दर्ज है या नगर निगम से मकान नंबर आवंटित है। सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद जुलाई माह के पहले सप्ताह से मुआवजा देने का काम शुरू हो जाएगा। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर सिविल वर्क के लिए शासन ने मार्च में ही 24 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए दो करोड़ रुपये टोकन मनी जारी कर दिया था।

    चौड़ीकरण की जद में आ रहे 184 मकानों के लिए 196 करोड़ रुपये अलग से मांगा है। वहीं, यूटिलिटी शिफ्टिंग को लेकर बिजली विभाग ने लोक निर्माण विभाग से पांच करोड़ रुपये मांगें। हालांकि, पीडब्ल्यूडी ने 220.90 करोड़ रुपये का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर शासन को भेजा है।

    बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक करने के साथ दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मांगा था। लोक निर्माण विभाग ने 650 मीटर लंबी दालमंडी सड़क की चौड़ाई के लिए 220.59 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।

    शासन ने 24 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए दो करोड़ रुपये टोकन मनी मार्च में अवमुक्त कर दिया था। पीडब्ल्यूडी ने डीपीआर बनाया तो राशि 220.59 करोड़ बढ़कर 220.90 करोड़ रुपये हो गई।

    एक नजर में योजना

    • कुल लागत-220.90 करोड़ रुपये
    • सड़क की लंबाई-650 मीटर
    • सड़क की चौड़ाई-17 मीटर
    • किनारे बनेंगे नाली और डक्ट-सूचनात्मक लगेंगे बोर्ड