मीरजापुर में रात भर धधकती रही बंजारी पहाड़ी, सोनगढ़ा जंगल की तरफ बढ़ रही आग, वन संपदा को भारी नुकसान
कुछ दिनों की शांति के बाद दोबारा मीरजापुर के जंगलों में आग ने गति पकड़नी शुरू कर दी है। मीरजापुर में रात भर धधकती रही बंजारी पहाड़ी तो दूसरी ओर सोनगढ़ा जंगल की तरफ बढ़ रही आग से वन संपदा को भारी नुकसान हो चुका है।

मीरजापुर, जागरण संवाददाता। वन महकमा एक दिन पूर्व से ही मीरजापुर के जंगलों में दोबारा आग लगने के बाद उसे बुझाने के प्रयास में जुटा रहा। आग करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैलकर सोनगढ़ा जंगल की ओर बढ़ चली है। वहीं रविवार की सुबह काफी प्रयास के बाद वन विभाग ने आग पर काफी हद तक काबू पाने की जानकारी दी है।
ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी पूर्वी वनक्षेत्र के कैमूर पहाड़ पर बीते शुक्रवार को लगी आग अभी तक बुझने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार रात भर बंजारी पूर्वी पहाड़ धधकता रहा। कैमूर पहाड़ी के जंगलों में लगी आग रात में अगल बगल के गांवों में दूर दूर से ही दिखाई दे रही थी। रेंजर ड्रमंडगंज वी के तिवारी की अगुवाई में वनविभाग की 35 सदस्यीय टीम शनिवार की पूरी रात आग बुझाने में जुटी रही लेकिन आग जगह जगह करीब एक किलोमीटर के दायरे में पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में फैलने से वनकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। तीसरे दिन रविवार को भी वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
आग की चपेट में आकर हरे भरे जंगली पेड़ पौधे राख हो रहे हैं और जीव जंतुओं को भारी क्षति पहुंच रही है।बंजारी जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए रातभर वनविभाग की टीम लगी रही लेकिन पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में लगी आग पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है। रेंजर वी के तिवारी के मुताबिक बंजारी पूर्वी वनक्षेत्र में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है सोनगढ़ा वनक्षेत्र की तरफ बढ़ रही आग को बुझाने के लिए वनविभाग की टीम तेजी से जुटी हुई है। रविवार सुबह फिर से वनविभाग की टीम बंजारी पूर्वी वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 9,10 के जंगलों में लगी आग को बुझाने में तेजी से जुटी हुई है।
तेज हवाओं और कड़ी धूप के चलते पहाड़ के ऊपरी हिस्सों में लगी आग को बुझाने में वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।वन दारोगा अमृतलाल ने बताया कि पूरी रात बंजारी पूर्वी वनक्षेत्र के जंगलों की आग बुझाने में वनविभाग की टीम लगी रही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। मध्य प्रदेश के जंगलों की आग को भी बुझाया जा रहा है ताकि आग उत्तर प्रदेश के जंगलों की तरफ न बढ़ सके।
ड्रमंडगंज वनरेंज में बीते 29 मार्च से करनपुर जंगल से शुरू हुई आग अभी तक बुझने का नाम नही ले रही है जिसके चलते वनरेंज के विभिन्न जंगलों के हजारों हरे भरे बांस, अर्जुन, करंज,नीम,पलाश, तेंदू, जिगना,सलई तथा जंगली लताओं आदि के पौधे आग की चपेट में आकर राख हो रहे हैं। जंगली जीव-जंतु भी आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं।
रेंजर ड्रमंडगंज वी के तिवारी ने बताया कि सीमावर्ती मध्यप्रदेश के जंगलों में लगी आग फैलते हुए बंजारी पूर्वी वनक्षेत्र तक पहुंच गई है। पहाड़ के ऊपरी हिस्सों में फैली आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। वनविभाग की 35 सदस्यीय टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। रविवार शाम तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।