Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा का बुलडोजर इस समय विंटर वैकेशन पर चला गया है, कफ सीरप के दोष‍ियों पर नहीं हो रही कार्रवाई : अजय राय

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 02:26 PM (IST)

    कांग्रेस नेता अजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बाबा का बुलडोजर' अभी विंटर वेकेशन पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कफ सीरप के दोष ...और पढ़ें

    Hero Image

    अजय राय ने सरकार पर तंज कसा और कहा क‍ि बाबा का बुलडोजर विंटर वेकेशन पर है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कोडीन युक्त कफ सीरप मामले में सरकार अपने लोगों को बचाने में जुटी हुई है। इस मामले में आवाज उठाने वाले ईमानदार पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गलत तरीके से फंसाया गया है। वाराणसी कोर्ट में उनकी पेशी एक आतंकवादी की तरह की गई। इस दौरान पुलिस ने जानबूझकर सीटी बजाई, ताकि मीडिया के सामने कुछ बोलने का अवसर न मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लास्टिक की सीटी और बुलडोजर भी रखे हुए थे। उन्होंने स्वयं सीटी बजाकर दिखाया कि कैसे सरकार लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों की आवाज दबा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा का बुलडोजर इस समय विंटर वैकेशन पर चला गया है, जिससे कफ सीरप के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

    अजय राय ने वाराणसी के आईपीएस अधिकारियों को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी के अधिकारी अपनी नैतिकता को बेच चुके हैं और यह भूल रहे हैं कि वे भी पूर्व अधिकारी की श्रेणी में खड़े होंगे। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के साथ पूरी जनता खड़ी है और कांग्रेस के बब्बर शेर उनके पक्ष में आवाज उठाते रहेंगे।

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अमिताभ ठाकुर से जेल में भी मुलाकात की, क्योंकि वह एक ईमानदार अधिकारी हैं और हमेशा जनता के हित में आवाज उठाते रहे हैं। योगी सरकार के अधिकारी जेल में भी उन पर अत्याचार कर रहे हैं।

    अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बता रहे हैं कि इस मामले में सपा के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यह क्या तमाशा है, जबकि सपा के मुखिया अखिलेश यादव लगातार इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

    उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गोवा में एक अग्निकांड के दोषी रेस्टोरेंट मालिक को विदेश से लाया जा सकता है, तो इस कफ सीरप मामले में आरोपित शिवम की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकती है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

    अजय राय ने कहा कि यह समय है कि हम सब मिलकर ईमानदारी और न्याय के लिए खड़े हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सत्य और न्याय के पक्ष में खड़ी रहेगी और किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। इस प्रकार, अजय राय ने स्पष्ट किया कि सरकार की नीतियों और कार्यों के खिलाफ आवाज उठाना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।