Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जहरीली शराब कांड : इलाज के दौरान तीन और की मौत, भर्ती 39 लोगों में 15 की हालत ज्यादा खराब

    Poisonous Liquor जिला अस्पताल में एक तो देर रात दो अन्य की अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हुई है। इस तरह मरने वालों की संख्या छह होने से इलाके में दहशत है। वहीं 39 लोगों का अब भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 22 Feb 2022 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    आजमगढ़ से जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला जारी है।

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता। ठेके की शराब पीने से मरने वालों की संख्या तीन और बढ़ गई है। एक की जिला अस्पताल में सोमवार की देर रात तो दो अन्य की अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हुई है। इस तरह मरने वालों की संख्या छह होने से इलाके में दहशत है। 39 लोगों का अब भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहरीली शराब का इलाके में कहर बरपने से चहुंओर कोहराम मचा हुआ है। चुनाव से पूर्व एक बार फिर शराब तस्करों के मौत का खेल खेलने से लोगों में नाराजगी है। उधर पुलिस शराब ठेके के लाइसेंसधारी रंगेश यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सोमवार को आधी रात में अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार अहरौला थाने पहुंच अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसके बाद शराब के उस ठेके पर गए, जहां से शराब खरीद कर लोगों ने पी थी। ग्रामीणों से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश की, फिर वाराणसी लौट हुए। मान उनके साथ डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे।

    अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित देसी शराब के ठेके से रविवार की शाम शराब खरीदकर पीने के बाद दर्जनों लाेग बीमार पड़ गए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। 41 लोगों को पहले अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर मंडलीय जिला अस्पताल में लाया गया। जिला अस्पताल में भर्ती अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम रजवपुर निवासी मुनिराम की सांसें थम गईं, उसकी भर्ती होने के बाद से ही डायलसिस चल रही थी। दो अन्य मरने वालों में एक का नाम शमीम माहुल और दूसरा लालजी नाटी गांव का बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में अब भी भर्ती 39 लोगों में 15 की हालत ज्यादा खराब है। उनके आंखों की रोशनी कम पड़ती जा रही है।

    मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनूप कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने से ऐसा होता है। डाक्टर जूझ रहे हैं, सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है। शराब पीने वालों को रविवार देर रात बेचैनी, उल्टी-दस्त के बाद आंखों से कम दिखने के साथ उल्टी-दस्त होने पर जहरीली शराब पीने की बात सामने आई थी। स्वजन आनन-फानन बीमारों को लेकर निकट के अस्पताल भागे, लेकिन झब्बू सोनकर (52) निवासी कस्बा माहुल, रामकरन (62) व रामप्रीत निवासी दखिनगांवां, फूलपुर की मौत हो गई। इलाकाई लोग अभी भी नौ लोगों के मरने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं होने से प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। उधर रात में दबिश के दौरान शराब दुकान का लाइसेंसी रंगेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।

    एसपी एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रंगेश कहीं भागने की फिराक में था, लेकिन सफल नहीं हो सका। उससे पूछताछ कर मौत के सौदागरों के गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि तीन और लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल छह लोगों की जाने जा चुकी हैं। मंडलीय अस्पताल में भर्ती बीमारों की चिकित्सकों से निगरानी करवाई जा रही है। उन्होंने कहाकि मरने वालों या बीमार जिस भी व्यक्ति के बारे में जानकारी हो रही, उनके बारे में चौकीदारों से जानकारी कराई जा रही है। पुलिस एवं राजस्वकर्मी अपने स्तर से लगे हुए हैं। शराब पीकर जिसके भी मरने की पुष्टि होगी उसका संज्ञान लिया जाएगा।