Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh Panchayat Election Results : कोटवा जलालपुर से 61 मतों से बीडीसी सदस्य चुनीं गईं सविता

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 11 May 2021 12:52 PM (IST)

    आजमगढ़ विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंंचायत कोटवा जलालपुर में बीडीसी पद के लिए हुए पुनर्मतदान के बाद सोमवार को हुई मतगणना पूरी हो गई। जिसमें सविता देवी न ...और पढ़ें

    Hero Image
    आजमगढ़ के ब्लाक कोयलसा में मतगणना करते कार्मिक।

    आजमगढ़, जेएनएन। विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंंचायत कोटवा जलालपुर में बीडीसी पद के लिए हुए पुनर्मतदान के बाद सोमवार को हुई मतगणना पूरी हो गई। जिसमें सविता देवी ने 61 मत पाकर विजयी रहीं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीपति को 277 मत मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील बूढ़नपुर क्षेत्र के विकास खंड कोयलसा अंतर्गत कोटवा जलालपुर प्रथम गांव में बीडीसी पद के लिए हुए चुनाव में दो मई मतगणना के दौरान एक बूथ पर बीडीसी पद पर पड़े मत पत्रों में पांच प्रत्याशियों की जगह चार प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न का मत पत्र मिला था, जिसके कारण नौ मई को पुनर्मतदान कराया गया था। आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बीडीसी सदस्य पद पर सविता देवी को 388 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीपति को 227 मत प्राप्त मिले। सविता देवी ने श्रीपति को 61 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। एक भी मत अवैध नहीं पाया गया।