आजमगढ़ में बाढ़ से कटान रोकने का प्रयास जारी, पांच घरों को कटान से बचाने का हो रहा प्रयास
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में कमी आई है लेकिन यह अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है। बाढ़ खंड झगरहवा में कटान रोकने का प्रयास कर रहा है पर कई गांवों के संपर्क मार्ग अभी भी डूबे हुए हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़)। तहसील सगड़ी के देवारा में बहने वाली सरयू नदी के जलस्तर में रविवार को कमी दर्ज की गई। शनिवार व रविवार शाम चार बजे के बीच मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला पर 10 सेंटीमीटर और न्यूनतम गेज डिघिया नाला पर पांच सेंटीमीर की कर्मी दर्ज की गई।
बावजूद इसके मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला पर नदी का जलस्तर खतरा बिंदु से 22 सेटीमीटर ऊपर और डिघिया नाला पर 82 सेंटीमीटर ऊपर रिकार्ड किया गया। उधर, नदी की कटान के जद में आए वीरेंद्र, कृपाल, बेचन, केडी व द्वारिका के घर बचाने की कवायद में बाढ़ खंड कोशित चौथे दिन भी जारी रही। मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला पर खतरा बिंदु से अभी भी 22 सेंटीमीटर ऊपर जलस्तर है।
यह भी पढ़ें : "जान हो जेल से रिहा हो गईली..." गाने पर पुलिस थाने का वीडियो वायरल, दोबारा जेल भेज दिया गया, देखें वीडियो...
इससे देवारा खास राजा के प्राथमिक विद्यालय बगहवा गेट से कुछ हटा है। जलस्तर में इसी तरह कमी होती रही तो सोमवार को पठन-पठन शुरू हो सकता है। अभी भी कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं। कई गांवों के संपर्क मार्ग डूबे हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई गांवों के लोग दूसरे रास्ते से घूम कर महुला-गढ़वल बांध जा रहे हैं तो कुछ गांवाें के लोगों के लिए निजी नाव सहारा है। इस वर्ष दूसरी बार आई बाढ़ से लगभग 19 एकड़ जमीन धारा में समा चुकी है। जिसमें लगभग नौ एकड़ जमीन झगरहवा पुरवा की है।
शनिवार शाम चार बजे जलस्तर मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला पर खतरा बिंदु 71.68 मीटर से ऊपर 72 मीटर पर रिकार्ड किया गया था, जो 10 सेमी की कमी के बाद भी 71.90 मीटर पर दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम गेज डिघिया नाला पर शनिवार शाम चार बजे खतरा बिंदु 70.40 मीटर से ऊपर 71.27 मीटर पर नदी बह रही थी,जो रविवार शाम चार बजे पांच सेमी कमी के बाद भी खतरा बिंदु से ऊपर 71.22 मीटर पर जलस्तर रिकार्ड किया गया। तीन दिन बाद जलस्तर में कुछ कमी तो दर्ज की गई लेकिन पुरवा हवा बही तो कटान तेज होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मानसूनी सक्रियता ने दी फिर दस्तक, भारी उमस के बाद सुबह झूमकर बरसे बदरा, जानें कब लौटेगा मानसून
बाढ़ के पानी से प्रभावित ये गांव
सरयू नदी का जलस्तर बदरहुआ नाला पर खतरा बिंदु 71.68 मीटर से ऊपर होने के कारणसहबदिया, गांगेपुर, हाजीपुर, चक्की हाजीपुर,देवारा खास राजा, भदौरा,शाहडीह बूढ़नपट्टी, बांका, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, आरजी अजगर मगर्वी, बेलहिया, माधो का पुरा,अचल नगर के तटवर्ती के संपर्क मार्ग डूब गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी रही है। कई किलोमीटर पैदल पानी से होकर गंतव्य तक जाना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।