Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athletics Competition in UP : वाराणसी में यूपी के सात सौ खिलाड़ी जुटेंगे, सिंथेटिक ट्रैक पर दिखाएंगे दम

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:30 PM (IST)

    Athletics Competition in UP लालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 18 मंडल के 75 जिलों के सात सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।

    Hero Image
    खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 18 मंडल के 75 जिलों के 700 खिलाड़ी भाग लेंगे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसीः प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बनारस में होने वाला है। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होंगे। उनके कोच और अन्य आफिशियल भी साथ आएंगे। प्रदेश सरकार ने तैयारी के लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय को धन भी मुहैया कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 18 मंडल के 75 जिलों के सात सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। उनके साथ तीन सौ कोच व अन्य आफिशियल भी होंगे। सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण के बाद यह पहला बड़ा खेल आयोजन है। इसकी तैयारी के लिए खेल विभाग की ओर से धनराशि की प्रदान की गई है। खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीन व चार सितंबर को होगा। विशेष परिस्थितियों में तिथि में बदलाव हो सकता है।

    प्रतियोगिता में जिन खेलों में खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाएंगे में उनमें हर्डल्स, अलग-अलग दूरी की रेस, स्टीपल चेज, हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, शाटपुट, लांग जंप, ट्रिपल जंप, हाई जंप आदि शामिल हैं। इसी तरह के आयोजन के लिए लालपुर स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक तैयार किया गया है। इसे तैयार होने में लगभग पांच साल लग गए। सात करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

    सारे इसी ट्रैक और उसके साथ मौजूद मैदान पर होंगे। इसकी तैयारी क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय की ओर से शुरू कर दी गई है। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले खिलाड़ियों व आफिशियल के रहने, खाने आदि का इंतजाम करना है। इसके लिए खेल छात्रावासों के साथ ही अन्य स्थानों पर व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह के कहना है कि प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है।