Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में कई देशों के ज्योतिषी करेंगे प्रतिभाग, समसामयिक विषयों पर मंथन

    By Shailesh AsthanaEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 06:13 PM (IST)

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 10 व 11 नवंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजन में देश के अनेक प्रख्यात ज्योतिषियों के अतिरिक्त नेपाल भूटान तिब्बत आदि देशों के ज्योतिषी भी भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय पुरुषार्थ चतुष्टय में ज्योतिष का योगदान है।

    Hero Image
    काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन गुरुवार से आरंभ होने जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन गुरुवार से आरंभ होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के सैकड़ों ज्योतिषी भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय पुरुषार्थ चतुष्टय में ज्योतिष का योगदान है। इसमें सभी ज्योतिषी मानव जीवन के चार लक्ष्यों, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति में ज्योतिष की भूमिका पर अपने-अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में पुरुषार्थ चतुष्टय के अतिरिक्त ज्योतिष के विविध पक्षों एवं अनेक सम-सामयिक विषयों में ज्योतिष के योगदान व भूमिका विषय पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय के संस्कृत विज्ञान धर्म विज्ञान संकाय के ज्योतिष विभाग द्वारा किया गया है।

    10 व 11 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में देश के अनेक प्रख्यात ज्योतिषियों के अतिरिक्त नेपाल, भूटान, तिब्बत आदि देशों के ज्योतिषी भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्धाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी तथा समापन समारोह में केंद्र सरकार के भारी उद्याेग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय उपस्थित रहेंगे।

    अभी जारी है पंजीयन

    ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीयन विभाग में अभी जारी है। साथ ही सम्मलेन की तैयारी भी जाेरों पर चल रही है। प्रो. पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में भारत के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं राज्य विश्वविद्यालयों के ज्योतिष विभाग के मूर्धन्य विद्वानों ने आने की सहमति प्रदान की है। इनमें मुख्य रूप से प्रो. रामचन्द्र झा (दरभंगा), प्रो. सर्वनारायण झा (दरभंगा), प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी (कुलपतिचर दिल्ली), प्रो. प्रेम कुमार शर्मा (दिल्ली), प्रो. मदन मोहन पाठक (जम्मू), प्रो. भारतभूषण मिश्र (मुंबई), प्रो. अर्जुन वासतोला (नेपाल) प्रो. अम्बर ठकाल (भूटान) आदि का आना सुनिश्चित हो चुका है।