राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वंदे भारत में दैनिक जागरण पढ़कर साझा की पूर्वोत्तर विकास की अनुभूति
आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपने बनारस में रहने के दौरान से ही दैनिक जागरण पढ़ने की अपनी आदत को जारी रखा है यहाँ तक कि सिक्किम और आसाम में रहने के दौरान भी। वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करते हुए उन्होंने अखबार पढ़ते हुए अपनी तस्वीर साझा की।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि बनारस में रहते हुए हमेशा दैनिक जागरण पढ़ता रहा। इसके बाद सिक्किम और आसाम तक पहुंचा लेकिन आज भी नियमित दैनिक जागरण पढ़ता हूं। लक्ष्मण आचार्य शनिवार को नव निर्वाचित बोडो टेरीटोरियल कौंसिल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए वंदेभारत ट्रेन से जा रहे थे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में आरंभ हुई विकास की अश्वमेध यात्रा ने पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी को एक नयी गति और दिशा प्रदान की है। भारतीय रेल की तीव्र प्रगति विकसित भारत के निर्माण का सशक्त आधार बन चुकी है।
— लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Lakshman Prasad Acharya) (@Laxmanacharya54) October 4, 2025
आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सुखद यात्रा करते हुए,… pic.twitter.com/mb8DrXsX1H
उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस से जाते हुए अखबार पढ़ते हुए अपनी फोटो फेसबुक पर डाली। लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ हुई विकास की अश्वमेध यात्रा ने पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी को एक नई गति और दिशा प्रदान की है। भारतीय रेल की तीव्र प्रगति विकसित भारत के निर्माण का सशक्त आधार बन चुकी है। यह यात्रा पूर्वोत्तर में प्रगति, उभरती नई संभावनाओं और समावेशी विकास की अनुभूति करा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।