Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित को कोतवाली में मिली वीआइपी व्यवस्था

    भरौली गांव में शनिवार को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी तारिक के दादा अखलाक को रविवार की सुबह उसरहटा रेलवे क्रासिंग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 05:45 PM (IST)
    जौनपुर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित को कोतवाली में मिली वीआइपी व्यवस्था

    जौनपुर, जेएनएन। भरौली गांव में शनिवार को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी तारिक के दादा अखलाक को रविवार की सुबह उसरहटा रेलवे क्रासिंग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली में उसकी आवभगत देख मृतक के चाचा ने आपत्ति जताई। आरोप है कि उसे वहां कूलर और गद्दे की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     भरौली गांव में सुबह पुराने विवाद में गांव के ही तारिक पर ओसामा और उनके पिता हाशिम को गोली मारने का आरोप लगा है। इसमें मुख्य आरोपित के साथ उसके दादा अखलाक पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस टीम ने उसरहटा स्थित रेलवे क्रॉङ्क्षसग के पास से रविवार तड़के अखलाक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शनिवार की शाम मुंबई से मृतक ओसामा के चाचा लुकमान परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ शाहगंज पहुंचे। रविवार को कोतवाली गए तो नजारा देख सन्न रह गए। हत्या के आरोप में पकड़े गए अखलाक को कोतवाली के भीतर आराम के लिए कूलर और मोटा गद्दा उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद लुकमान ने हंगामा शुरू किया तो ये सुविधाएं हटा दी गईं।

    वहीं इसी मामले में शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मी‍डिया पर पोस्‍ट जारी कर जिले में इस वारदात को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया था।

    जवानों को सुरक्षा में लगा भूल गए साहब, भूख से बेहाल हुए कर्मी

     भरौली गांव शनिवार को ओसामा की हत्या के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। तनाव देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। इन जवानों को सुरक्षा में लगाने के बाद आलाधिकारी भूल गए। यहां मुस्तैद पुलिस वाले भूख से बेहाल दिखे। कुछ अपनी जेब से ही जलपान कर गुजारा करते नजर आए। दबी जुबान पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके भोजन आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से वे जलपान कर गुजारा कर रहे हैं।