UP News: मोबाइल कॉल ने दस साल से फरार आरोपित को पहुंचाया जेल, पुलिस ने घोषित किया था इनाम
लंका पुलिस ने 10 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर कार से भारी मात्रा में विस्फोटक लाने का आरोप है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान विमलेश कुमार रोहतास के रूप में हुई है। वह बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है। इस मामले में चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

संवाद सहयोगी जागरण, वाराणसी। स्वजन को किए गए मोबाइल काल के जरिए मिले सुराग से दस साल से फरार आरोपित को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर कार से भारी मात्रा में विस्फोटक ले आने का आरोप है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र के अनुसार 14 जून 2014 को डाफी में टोल प्लाजा के पास पुलिस चेकिंग के दौरान नीले रंग की मारुति कार (यूपी 65 क्यू 5544 ) को छोड़कर युवक फरार हो गए थे। पुलिस ने बम डिस्पोजल दस्ता बुलाकर तीनों बोरी की जांच कराया जिसमें अमोनियम नाइट्रेट की होने की पुष्टि हुई थी।
तीन बोरियों में कुल 145 किलो विस्फोटक पदार्थ था। कार में एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला था जिसपर विमलेश कुमार रोहतास (बिहार) का पता लिखा था। इस मामले में बिहार के रोहतास के ताराचंड़ी निवासी विमलेश कुमार व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अन्य आरोपित गिरफ्तार या न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके थे लेकिन विमलेश कुमार फरार चल रहा था। उसे तलाशते हुए पुलिस कई बार उसके घर पहुंची लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
इसे भी पढ़ें-मां की जिद के आगे झुकी पुलिस, आठ महीने बाद खुला बेटे की हत्या का राज
उसके खिलाफ अदालत से गैरजमानती वारंट भी जारी हुआ था। वांछितों की धर-पकड़ में लगे लंका थाना प्रभारी ने विमलेश के स्वजन के मोबाइल नंबर के सर्विलांस पर लगा रहा था। इसी दौरान उन्हें एक नंबर पर संदेह हुआ जिसकी जांच के दौरान पुलिस को फरार आरोपित की सुराग मिल गया।
इसी दौरान जानकारी मिली कि वह डाफी बाइपास स्थित लौटूबीर अंडरपास के पास मौजूद है। पुलिस टीम के साथ घेरेबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें- बिजनौर में तीन लोगों की जान लेने वाला गुलदार भी आएगा गोरखपुर Zoo
पूछताछ में उसने बताया कि दस सालों से मुंबई, गुजरात, दक्षिण भारत में छुपकर रहा। छोटे-मोटे काम करके जीवन यापन करता रहा। मोबाइल नंबर बदल-बदलकर स्वजन से संपर्क करता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।