Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyanvapi Vishwanath temple पुरातात्विक सर्वेक्षण के लिए कार्यवाही स्थगन की अपील पर बहस पूरी

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 10:18 PM (IST)

    ज्ञानवापी स्थित प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योर्तिलिंग भगवान विशेश्वरनाथ की ओर से दाखिल वाद की सुनवाई की कार्यवाही को स्थगित करने की अपील पर मंगलवार को बहस हुई।

    Hero Image
    Gyanvapi Vishwanath temple पुरातात्विक सर्वेक्षण के लिए कार्यवाही स्थगन की अपील पर बहस पूरी

    वाराणसी, जेएनएन। ज्ञानवापी स्थित प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योर्तिलिंग भगवान विशेश्वरनाथ की ओर से दाखिल वाद की सुनवाई की कार्यवाही को स्थगित करने की प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद तथा सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील पर मंगलवार को बहस हुई। उक्त प्रकरण की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन-फास्टट्रैक कोर्ट) आशुतोष तिवारी की अदालत में चल रही है। बहस के दौरान वादी पक्ष (प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर) ने प्रतिवादी की अपील पर अपना पक्ष रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की ओर से प्रार्थना पत्र दाखिल की गई कि थी उक्त मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई पर रोक लगा रखी है जो अब तक प्रभावी है। हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में मुकदमे की कार्यवाही को स्थगित किया जाए। प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की ओर से वादमित्र ने दलील दी कि मुकदमे की सुनवाई को स्थगित रखने का हाईकोर्ट द्वारा कोई आदेश नहीं दिया गया है। मुकदमे की सुनवाई को अनावश्यक रुप से बाधित करने के लिए प्रतिवादी पक्ष की ओर से यह प्रार्थना पत्र दिया गया है। दोनों पक्षों ने अपने कथन के समर्थन में अदालत द्वारा पूर्व में पारित आदेशों की प्रति तथा नजीरों को पेश किया। प्रतिवादी की अपील पर अदालत के निर्णय का पक्षकारों को इंतजार है।