Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ‍िल्म अभिनेता अनुपम खेर विमान निरस्त होने के कारण वाराणसी में फंसे, कही द‍िल छूने वाली बात

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 11:19 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता अनुपम खेर विमान निरस्त होने के कारण वाराणसी में फंस गए हैं। उन्होंने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही। अनुपम ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुपम खेर की खजुराहो जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट अचानक रद कर दी गई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी (बाबतपुर)। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को दोपहर में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनकी आगे की यात्रा प्रभावित हो गई। खजुराहो जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट अचानक रद कर दी गई, जिससे उनकी यात्रा योजना बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट रद होने पर भी दिखाया सकारात्मक रवैया
    फ्लाइट निरस्त होने के बाद अनुपम खेर ने नाराज़गी जाहिर करने के बजाय हालात को सहजता से स्वीकार किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनके दादाजी हमेशा सिखाते थे कि किसी भी परेशानी से दो बार नहीं गुजरना चाहिए- एक बार सोचकर और दूसरी बार उसे झेलकर। इसी सोच के साथ उन्होंने तय किया कि वह वाराणसी में ही रुकेंगे और काशी की संस्कृति व खानपान का आनंद लेंगे। वीडियो में उन्होंने कचौड़ी, चाट और गुलाब जामुन खाने तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने की बात भी कही।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
    अनुपम खेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके शांत स्वभाव और सकारात्मक सोच की सराहना की। यूजर्स ने लिखा कि कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराकर हालात को स्वीकार करना ही असली जीवन दर्शन है।

    इंडिगो एयरलाइंस ने दी सफाई
    अनुपम खेर के पोस्ट पर इंडिगो एयरलाइंस ने भी आधिकारिक प्रतिक्रिया दी। एयरलाइन ने बताया कि वाराणसी और उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर सुबह के समय घना कोहरा और खराब मौसम था, जिसके चलते उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। इसी कारण वाराणसी से खजुराहो जाने वाली फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। इंडिगो ने यह भी कहा कि यात्रियों को समय रहते बुकिंग के दौरान दर्ज संपर्क माध्यमों पर सूचना भेज दी गई थी। इंडिगो ने अनुपम खेर के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा कि उनका नजरिया प्रेरणादायक है। साथ ही एयरलाइन ने उन्हें और उनकी टीम को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं दीं।