अब वाराणसी के सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे लगेगा कुत्ते और सांप के काटने पर एंटी स्नैक व एंटी रेबीज वैक्सीन
सभी सरकारी अस्पतालों को एआरवी (एंटी रेबीज वैक्सीन) व एएसवी (एंटी स्नैक वेनम) की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे लगेगा। इंजेक्शन जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कुत्ता, सांप अथवा किसी अन्य जानवर के काटने, खरोचने पर लगने वाला एंटी रेबीज इंजेक्शन अब जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे लगेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने सभी सरकारी अस्पतालों को एआरवी (एंटी रेबीज वैक्सीन) व एएसवी (एंटी स्नैक वेनम) की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय-कबीरचौरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर सहित जनपद के समस्त सीएची-पीएचसी केंद्रों के आकस्मिक कक्ष में एआरवी एवं एएसवी की वैक्सीन निश्शुल्क 24 घंटे लगेगी। इसके लिए सभी संबंधित चिकित्सा इकाई पर उक्त वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि जरूरत पर नागरिक इसका लाभ उठा सकें।
प्रसार-प्रचार के लिए पेटिंग भी शुरू
सभी सरकारी अस्पतालों के आकस्मिक कक्ष के सामने पेटिंग के जरिये ‘यहाँ पर एआरवी एवं एएसवी वैक्सीन की सुविधाएं 24 घंटे निश्शुल्क उपलब्ध हैं।’ की सूचना भी प्रसारित करने के लिए कहा गया है। सीएमओ ने बताया कि रेबीज़, एक जानलेवा बीमारी है जोकि कुत्ते, बिल्ली, बंदर, छछूंदर, चूहों आदि जानवरों के काटने या खरोचने के कारण होता है। काटने के बाद इसके लक्षण एक से तीन महीने में दिखाई देते हैं। अगर इसको शुरुआत में रोका न गया तो यह बेहद गंभीर साबित हो सकता है।
यह तीन बातें जानना जरूरी
जानवरों के काटने को तीन भागों में बांटा गया है। पहला जानवर का चाटना जो सामान्य है। दूसरा खरोंचना या पूर्व के घाव को चाटना और तीसरा दांत गड़ाकर काटना। इस गंभीर स्थिति में 24 घंटे के अंदर पहला इंजेक्शन लगवाना चाहिए। इसके बाद तीसरे, सातवें और 28वें दिन भी टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए। जानवरों की लार से पनपे विषाणु से बचने के लिए यह चारों टीके (एंटी रेबीज टीकाकरण कोर्स) समय से लगवाना बेहद जरूरी है। एंटी रेबीज व सांप के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।