Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया में मुख्तार अंसारी के शूटर बेटे से भी जिपं सदस्य का कनेक्शन, मिली एक और फोटो

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 06:15 PM (IST)

    जिला पंचायत सदस्य के घर अखोप गांव में उभांव पुलिस ने रविवार की देर शाम दोबारा दबिश दी। इस बार दरवाजे पर खड़ी मणिपुर नंबर की संदिग्ध स्कार्पियो गायब थी। किंतु अब पुलिस स्कार्पियो और फोटो के आधार पर मामले में जांच का दायरा बढ़ा रही है।

    Hero Image
    अब पुलिस स्कार्पियो और फोटो के आधार पर मामले में जांच का दायरा बढ़ा रही है।

    बलिया, जेएनएन। बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर बेटे के साथ भी जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव की फोटो पुलिस को मिली है। इसके आधार पर उभांव पुलिस अब उनका मुख्तार से कनेक्शन होेना पक्का मान रही है। ऐसे में बिल्थरारोड के वार्ड 28 से निर्दल जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता जनार्दन यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। जिला पंचायत सदस्य के घर अखोप गांव में उभांव पुलिस ने रविवार की देर शाम दोबारा दबिश दी। इस बार दरवाजे पर खड़ी मणिपुर नंबर की संदिग्ध स्कार्पियो गायब थी। इसके कारण पुलिस वापस लौट गई किंतु अब पुलिस स्कार्पियो और फोटो के आधार पर मामले में जांच का दायरा बढ़ा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अब साक्ष्य जुटाने को बलिया से लेकर मणिपुर तक के पहलू को गंभीरता से खंगालने में लगी है। जिले में सबसे ज्यादा विवादित बन चुके जिला पंचायत सदस्य की तरफ से फेसबुक पर एक और पोस्ट डाला गया है। जिसमें उन्हाेंने घर पर खड़ी मणिपुर के स्कार्पियो का नंबर असली और रजिस्टर्ड होने का दावा किया गया है। पुलिस इनकी मुख्तार गैंग के साथ कई आपराधिक कांड में अहम भूमिका होने की तफ्तीश कर रही है। पुलिस को जनार्दन की अब तक मुख्तार अंसारी के साथ वाली फोटो मिली थी मगर सोमवार को उसके बेटे अब्बास अंसारी के साथ भी मिली दूसरी फोटो ने मामले में और गरमी ला दी। हालांकि प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

    बोले थाना प्रभारी : मुख्तार के शूटर बेटे के साथ भी जनार्दन यादव की फोटो मिली है। इनके दरवाजे पर खड़ी संदिग्ध स्कार्पियो भी गायब है। सपा नेताओं के उनके घर से जाने के बाद से यह गाड़ी गायब है। उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस को मिली एक तहरीर के आधार पर मुख्तार गैंग संग इनकी भूमिका की जांच की जा रही है। -ज्ञानेश्वर मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना उभांव। 

    comedy show banner
    comedy show banner