Annual Fastag Pass: सिर्फ 3000 में सालभर टोल फ्री यात्रा, देशभर में मिल रही ये स्पेशल सुविधा; प्री-बुकिंग की डेट आउट
सड़क परिवहन मंत्रालय 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास जारी करेगा जिसकी कीमत 3000 रुपये होगी। राजमार्ग यात्रा एप पर प्रीबुकिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी। यह पास एक वर्ष या 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा। एनएचएआइ के अनुसार यह योजना गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए है और फास्टैग दो घंटे में सक्रिय हो जाएगा।
संग्राम सिंह, जागरण, वाराणसी : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास जारी करने की घोषणा की है। वार्षिक पास के लिए राजमार्ग यात्रा एप पर प्रीबुकिंग करानी होगी। बुकिंग व्यवस्था अगले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है। मंत्रालय के अधीन कंपनी
भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आइएचएमसीएल) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि पास की मांग बहुत है। देश के करीब आठ सौ टोल प्लाजा, एनएचएआइ की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर वाहन स्वामी योजना का लाभ लेने की अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वह योजना का फायदा लेने के तरीके पूछ रहे हैं।
मांग में अपेक्षित वृद्धि को प्रबंधित करने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह से राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप के माध्यम से
वार्षिक पास की प्रीबुकिंग होगी। वार्षिक पास योजना के दोषरहित कार्यान्वयन के लिए 30 जून तक सभी टोल प्लाजा पर तैयारी पूर्ण करने की हिदायत दी गई है। देश मेें 600 नेशनल हाईवे का नेटवर्क 1.46 लाख किलोमीटर लंबा है, इसमें उत्तर प्रदेश मेें नेशनल हाईवे करीब 12 हजार किलोमीटर है।
119 टोल प्लाजा पर व्यवस्था प्रभावी होगी। एनएचएआइ के पूर्वी क्षेत्र की कोशिश है कि प्रीबुकिंग सुविधा एक जुलाई से शुरू कर दी जाए लेकिन संपूर्ण व्यवस्था को तकनीकी रूप से समृद्ध करने में सप्ताह भर लग सकता है।
बता दें कि वार्षिक टोल पास एक वर्ष या अधिकतम 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए मान्य होगा। व्यवस्था को गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप और वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।
दो घंटे में सक्रिय होगा वार्षिक पास
एनएचएआइ पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने बताया कि वार्षिक पास राजमार्ग यात्रा एप और एनएचएआइ वेबसाइट पर ही सक्रिय होगा। वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की पात्रता की पुष्टि करने के बाद वार्षिक पास सक्रिय होगा। सफल सत्यापन के बाद उपयोगकर्ता को वर्ष 2025-26 के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान करना होगा। पंजीकृत फास्टैग पर वार्षिक पास दो घंटे में सक्रिय हो जाएगा।
वार्षिक टोल पास के बारे में यह भी जानें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।