Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Annual Fastag Pass: सिर्फ 3000 में सालभर टोल फ्री यात्रा, देशभर में मिल रही ये स्पेशल सुविधा; प्री-बुकिंग की डेट आउट

    सड़क परिवहन मंत्रालय 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास जारी करेगा जिसकी कीमत 3000 रुपये होगी। राजमार्ग यात्रा एप पर प्रीबुकिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी। यह पास एक वर्ष या 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा। एनएचएआइ के अनुसार यह योजना गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए है और फास्टैग दो घंटे में सक्रिय हो जाएगा।

    By Sangram Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    वार्षिक फास्टैग पास के लिए अगले सप्ताह से राजमार्ग यात्रा एप पर प्रीबुकिंग

    संग्राम सिंह, जागरण, वाराणसी : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास जारी करने की घोषणा की है। वार्षिक पास के लिए राजमार्ग यात्रा एप पर प्रीबुकिंग करानी होगी। बुकिंग व्यवस्था अगले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है। मंत्रालय के अधीन कंपनी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आइएचएमसीएल) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि पास की मांग बहुत है। देश के करीब आठ सौ टोल प्लाजा, एनएचएआइ की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर वाहन स्वामी योजना का लाभ लेने की अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वह योजना का फायदा लेने के तरीके पूछ रहे हैं।

    मांग में अपेक्षित वृद्धि को प्रबंधित करने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह से राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप के माध्यम से

    वार्षिक पास की प्रीबुकिंग होगी। वार्षिक पास योजना के दोषरहित कार्यान्वयन के लिए 30 जून तक सभी टोल प्लाजा पर तैयारी पूर्ण करने की हिदायत दी गई है। देश मेें 600 नेशनल हाईवे का नेटवर्क 1.46 लाख किलोमीटर लंबा है, इसमें उत्तर प्रदेश मेें नेशनल हाईवे करीब 12 हजार किलोमीटर है।

    119 टोल प्लाजा पर व्यवस्था प्रभावी होगी। एनएचएआइ के पूर्वी क्षेत्र की कोशिश है कि प्रीबुकिंग सुविधा एक जुलाई से शुरू कर दी जाए लेकिन संपूर्ण व्यवस्था को तकनीकी रूप से समृद्ध करने में सप्ताह भर लग सकता है।

    बता दें कि वार्षिक टोल पास एक वर्ष या अधिकतम 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए मान्य होगा। व्यवस्था को गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप और वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

    दो घंटे में सक्रिय होगा वार्षिक पास

    एनएचएआइ पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने बताया कि वार्षिक पास राजमार्ग यात्रा एप और एनएचएआइ वेबसाइट पर ही सक्रिय होगा। वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की पात्रता की पुष्टि करने के बाद वार्षिक पास सक्रिय होगा। सफल सत्यापन के बाद उपयोगकर्ता को वर्ष 2025-26 के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान करना होगा। पंजीकृत फास्टैग पर वार्षिक पास दो घंटे में सक्रिय हो जाएगा।

    वार्षिक टोल पास के बारे में यह भी जानें

    -- अगर ग्राहक के पास पहले से ही फास्टैग है, तो नया फास्टैग खरीदने की जरुरत नहीं है। वार्षिक पास को मोबाइल पर भी खरीद सकते हैं। मौजूदा फास्टैग पर सक्रिय किया जा सकता है, बशर्ते यह पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो।

    -- वार्षिक पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा। एक्सप्रेसवे, राज्य राजमार्ग आदि पर टाेल प्लाजा पर, जिनका प्रबंधन राज्य सरकारों या स्थानीय निकायों, पार्किंग आदि द्वारा किया जाता है, फास्टैग नियमित फास्टैग के रूप में काम करेगा और लागू उपयोगकर्ता शुल्क लागू हो सकते हैं।

    -- वार्षिक पास एक्टिवेशन की तिथि से एक वर्ष या 200 ट्रांजेक्शन (ट्रिप) तक वैध होगा, जो भी पहले हो। 200 ट्रिप या एक वर्ष पूरा होगा तो यह स्वचालित नियमित फास्टैग में बदल जाएगा। वाहन स्वामी को वार्षिक पास को फिर सक्रिय करना होगा।

    -- वार्षिक पास किसी अन्य वाहन में स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा। यह केवल उसी वाहन के लिए वैध होगा, जिस पर फास्टैग चिपका हुआ और पंजीकृत है। किसी अन्य वाहन पर इसका उपयोग करने से यह निष्क्रिय हो जाएगा।

    -- वाहन के विंडशील्ड पर फास्टैग लगाना होगा। केवल चेसिस नंबर के साथ पंजीकृत फास्टैग पर वार्षिक पास जारी नहीं होगा। वार्षिक पास को सक्रिय करने के लिए आपको वाहन पंजीकरण संख्या को अपडेट करना होगा।