Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में सिक्‍सलेन सड़क खोदाई के दौरान मिले प्राचीन काल के सिक्‍के, सोने का सिक्‍का मानकर मची लूट

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2020 03:35 PM (IST)

    मऊ जिले में माहपुर तरवां गढ़वा कोट के पास सिक्सलेन सड़क की खोदाई में दौरान मृदभांड और सोने के सिक्के मिलने की सूचना के बाद भारी भीड़ लग गई। लोगों में ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोने के सिक्‍के मिलने की अफवाह के बाद लोग टूट पड़े और मौके पर भारी भीड़ लग गई।

    मऊ, जेएनएन। जिले में माहपुर तरवां गढ़वा कोट के पास शनिवार को सिक्सलेन सड़क की खोदाई में दौरान मृदभांड और सोने के सिक्के मिलने की सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों में सोने के सिक्‍के मिलने की अफवाह के बाद लोग टूट पड़े और मौके पर भारी भीड़ लग गई। जिसके हाथ में जितने और जो भी सिक्‍के लगे वह लेकर मौके पर रफूचक्‍कर हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को गढवा कोट में सिक्‍सलेन सड़क का निर्माण चल रहा था कि इसी दौरान खोदाई में एक पात्र में काफी मात्रा में सिक्‍के निकल आए। काम कर रहे मजदूरों की ओर से जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गई और सिक्‍कों की लूट मच गई। हालांकि, अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सोने के नहीं बल्कि सिक्‍के तांबे के हैं। वहीं अधिकारी अब बरामद सभी सिक्‍कों को एकत्र कर जांच पड़ताल में जुटे हैं कि आखिर यह किस काल के हैं और इनका क्‍या महत्‍व है।

    स्‍थानीय लोगों के अनुसार पहले तो मजदूर और गांव वालों ने सिक्‍कों को लूटना शुरू किया मगर ग्राम प्रधान और लेखपाल को सूचना मिली तो उन्होंने सबको रोक दिया। गढ़वा कोट से सिक्सलेन निर्माण के लिए शनिवार की सुबह मिट्टी निकाली जा रही थी, इसी के लिए खोदाई चल रही थी कि अचानक जमीन में गड़े सिक्‍के निकलने लगे। निकले सिक्के, मृदभांड, लोटे, सिल-लोढ़ा आदि लेकर गांव के बच्चे और युवा भाग गए। दोपहर में ग्रामीणों ने उस स्थान पर खोदाई करने से निर्माण कंपनी के लोगों को रोक दिया है। पुरातत्व विभाग को मौके पर बुलाने और वहां की ऐतिहासिकता की पुष्टि कराने की मांग कर रहे हैं।