Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी के रिसेप्शन में रामनगर के हथकरघा से होगा बुनकारी का प्रदर्शन, मां कोकिला बेन के लिए बन रहा खास परिधान

    अनंत और राधिका की अगले महीने 12 जुलाई में शादी होने वाली है। इस शादी की चर्चा अपने ही देश में नहीं बल्‍कि विदेशों में भी है। यह शादी विश्‍व के सबसे महंगे शादी में शामिल है जिसका हर किसी को इंतजार है। इसे और खास बनाने के लिए 17 जुलाई को आयोजित रिसेप्शन में मेहमानों के लिए सामने बनारसी साड़ी बुनाई की तकनीक का प्रदर्शन होगा।

    By Jashwant Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 30 Jun 2024 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    अनंत के रिसेप्शन में नीता अंबानी की माँ कोकिला बेन के लिए रामनगर में बन रही विशेष साड़ी। जागरण

    जसवंत सिंह, जागरण, रामनगर। रामनगर की साड़ियां और बुनाई की परंपरागत तकनीक पेरिस ओलिंपिक में प्रदर्शित की जाएगी। प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट के विवाह (12 जुलाई) के बाद 17 जुलाई को आयोजित रिसेप्शन में भी मेहमानों के लिए सामने बनारसी साड़ी बुनाई की तकनीक का प्रदर्शन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए रामनगर सहित्यनाका स्थित आदर्श सेल सहकारी समिति से वुडेन फ्रेम हैंडलूम मुंबई भेजा गया है। इसे 27 जून की शाम रिलायंस स्वदेश कंपनी के कर्मचारी ट्रक पर लोड कर ले गए, जो शनिवार शाम पहुंच गया। हैंडलूम चलाने व तकनीक दिखाने के लिए रामनगर से विभोर मौर्या एक सहयोगी के साथ रविवार को फ्लाइट से मुंबई जाएंगे।

    यह हैंडलूम 17 जुलाई को परंपरागत विभिन्न पद्धतियों से तैयार बनारसी साड़ियों के उत्पादन के तरीकों को मेहमानों के सामने प्रदर्शित करेगा। विभोर लोगों को बुनाई की विभिन्न विधियां बताएंगे। बताया कि यह हैंडलूम तीन महीने मुंबई में रहेगा। इससे रंगकाट की एक साड़ी बनाई जाएगी, जिसमें अलग-अलग रंग के धागों के साथ ही विभिन्न रंग के सोने व चांदी के तार बनाकर लगाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-उत्‍तर प्रदेश बना आभा आईडी से एक करोड़ टोकन जनरेट करने वाला पहला राज्य, इन्‍हें छोड़कर बना अव्‍वल

    यही नहीं रिलायंस स्वदेश के माध्यम से रामनगर का हैंडलूम पेरिस में हो रहे ओलिंपिक में भी मेहमानों को भारतीय परिधान व साड़ियों के प्रति रिझाएगा। हैंडलूम बीते अप्रैल माह में रामनगर से मुंबई गया था। जहां से हैंडलूम जलमार्ग से रास्ते पेरिस के लिए निकला।

    26 जुलाई को पेरिस में शुरू हो रहे ओलिंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ी व मेहमान जुटेंगे। ओलिंपिक में प्रदर्शनी के दौरान हैंडलूम आपरेटर मोनिका मौर्या व नीलू मौर्य आने वाले मेहमानों को प्राचीन व परंपरागत भारतीय परिधान बनाने के तरीकों की जानकारी देंगे। 17 जुलाई को रिलायंस स्वदेश की टीम के साथ मोनिका व नीलू फ्लाइट से पेरिस जा रहे हैं, जो 11 अगस्त को ओलिंपिक खत्म होने के बाद ही भारत आएंगे।

    इसे भी पढ़ें-नीट मामले में एमबीबीएस छात्र को लेकर जांच करेगी सीबीआई, इस साल्‍वर गैंग का नाम आया है सामने

    कोकिला बेन के लिए बन रही विशेष साड़ी

    प्रमुख उद्योगपति नीता अंबानी की मां कोकिला बेन के लिए रामनगर के आदर्श सेल बुनकर सहकारी समिति के कारीगरों द्वारा विशेष साड़ी की बुनाई की जा रही है। हस्तनिर्मित इस साड़ी को बनाने में प्रतिदिन आठ बुनकर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत कर तैयार कर रहे है। यह साड़ी अब अपने अंतिम दौर में है।

    सोने-चांदी के तार के साथ ही उनकी साड़ी पर आकर्षक व सुंदर सोने के तार के चेक बाक्स बनाए जा रहे हैं। साड़ी में बहुत मात्रा में बूटी का प्रयोग हो रहा है। साथ ही डिजाइनर द्वारा दी गई साफा डिजाइन भी तैयार की जा रही है। तैयार होने के बाद यह साड़ी 1200 ग्राम की होगी, जो बहुत ही अलग व आकर्षक होगी। इस साड़ी को तैयार करने में लगभग 80 हजार से एक लाख रुपये तक खर्च आएगा।