Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah in Varanasi: वाराणसी पहुंचे अमित शाह, चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया स्वागत; देखिए पूरा कार्यक्रम

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 05:50 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य क्षेत्र परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेने वाराणसी पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मध्य क्षेत्र परिषद की 25वीं बैठक पहली बार राजधानी से बाहर 24 जून को काशी में प्रस्तावित है। इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रतिभागी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के माेहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत इन राज्यों के उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री आदि ने स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एयरपोर्ट पर इन राज्यों के मुख्य सचिव समेत, नीति आयोग और केंद्र सरकार के सचिव समेत 100 से अधिक अधिकारी आदि मौजूद रहे। इसके बाद सभी वहां से सीधे श्री कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए निकल गए। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कालभैरव मंदिर तक अमित शाह के स्वागत के लिए भाजपा ने जोरदार स्वागत किया। इस बीच 11 स्वागत प्वाइंट बनाए गए थे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, डमरू, घंटा-घडियाल और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

    सभी आज रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 24 जून को होटल ताज में आयोजित मध्य क्षेत्रीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राज्य के हितों और विकास पर विचार-विमर्श करेंगी। क्षेत्रीय परिषद एक सलाहकार की भूमिका निभाती है। इसमें सामाजिक विकास, परिवहन सीमा विवाद, अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे, राज्य पुनर्गठन आदि के बारे में विचार विमर्श, कानून व्यवस्था, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी।

    बैठक में दिखेगी काशी की कला संस्कृति की झलक

    मध्य क्षेत्रीय बैठक को लेकर वाराणसी प्रशासन ने तैयारी की है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर श्री कालभैरव मंदिर आदि के रास्ते की व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। सड़क, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, लटके तारों को ठीक करने के साथ ही लाइटों से सजाया गया है। बनारस की कला व संस्कृति दिखे। जगह जगह रंगाई-पोताई के साथ पेंटिंग की गई है।

    स्टील के फ्रेम पर बनारस की संगीत-कला को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री पिछले दिनों होटल ताज में कार्यक्रम स्थल को देखने के बाद अफसरों को निर्देशित किया था कि बैठक स्थल पर बनारस की कला व संस्कृति दिखनी चाहिए। इसी के दृष्टिगत होटल ताज में 10 जीआइ टैग हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई गई है।