Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Scholarship 2025 योजना परीक्षा में आवेदन करने में अलीगढ़, अव्वल, जौनपुर ने टॉप 10 में बनाई जगह

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:37 PM (IST)

    वाराणसी में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक किए जा सकते हैं। अलीगढ़ 4653 आवेदन के साथ प्रदेश में अव्वल है जबकि जौनपुर 1302 आवेदन के साथ पूर्वांचल में प्रथम है। वाराणसी में 917 आवेदन हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में कम हैं। इस योजना के तहत पात्र छात्रों को 1000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी।

    Hero Image
    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा आवेदन में अलीगढ़ अव्वल।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 नौ नवंबर को होनी है। इसके तहत 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बावजूद इसके जिले की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पूर्वांचल के कई जिले में भी पीछे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक 4653 आवेदन के साथ अलीगढ़ प्रदेश में अव्वल है। वहीं, पूर्वांचल की बात की जाए तो 1302 आवेदन के साथ जौनपुर प्रथम व 917 आवेदन के साथ वाराणसी दूसरे स्थान पर है। वहीं, सोनभद्र, मऊ, मीरजापुर, बलिया की स्थिति खराब है।

    वाराणसी में पिछले साल 3217 व जौनपुर में 4570 आवेदन हुए हैं। यानी पिछले साल की तुलना में पूर्वांचल के सभी जिले अभी बहुत पीछे हैं। इस परीक्षा में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले शामिल होंगे।

    इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय (परिषदीय) विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही शामिल होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट WWW.ENTDATA.CO.IN पर है। इस योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को 1000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है।

    सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं के साथ परिजनों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कराएं। उम्मीद है निर्धारित तिथि तक आवेदन अधिक हो जाएंगे। -भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

    आवेदन में प्रदेश के टॉप 10 जिले

    जनपद-आवेदन

    अलीगढ़-4653

    कौशांबी-2871

    बुलंदशहर-1988

    अयोध्या-1532

    जौनपुर-1302

    बरेली-1266

    बाराबंकी-1075

    अंबेडकरनगर-1060

    आगरा-1046

    लखनऊ-1034

    आवेदन में पूर्वांचल की स्थिति

    जनपद- आवेदन

    जौनपुर-1302

    वाराणसी-917

    भदोही-751

    आजमगढ़-745

    चंदौली-685

    गाजीपुर-573

    मीरजापुर-508

    बलिया-482

    मऊ-352

    सोनभद्र-256