Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अख‍िलेश यादव ने व‍िधायक सौरभ श्रीवास्‍तव पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही, जानें पूरा प्रकरण

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 03:59 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने विधायक पर कानून के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने इस मामले में कानूनी सलाह लेने और मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    Hero Image

    पूरा मामला शुक्रवार की शाम को पीएम नरेन्‍द्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान की है।  

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। "ऐसे अराजक भाजपाई विधायक के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज़ होना चाहिए। ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र में भाजपाई दबंगई का एक उदाहरण है बाक़ी जगह की तो बात ही क्या करना। निंदनीय-दंडनीय!" यह शब्‍द हैं सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव का बनारस में कैंट व‍िधायक व भाजपा नेता सौरभ श्रीवास्‍तव को लेकर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखि‍लेश की पोस्‍ट एक्‍स पर जारी होने के बाद यह प्रकरण एक बार फ‍िर से चर्चा में आ गया है। पूरा मामला शुक्रवार की शाम को पीएम नरेन्‍द्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान की है।  

    बनारस रेलवे स्टेशन पर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ के अफसर के बीच झड़प की घटना सामने आई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता को रोका गया। इस पर विधायक जी गुस्से में आ गए और उन्होंने अफसर को ड्यूटी से हटाने की मांग की। यह घटना शुक्रवार शाम की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अफसर के साथ तीखी बहस की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, खासकर जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बात हो। रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की घटनाएँ आमतौर पर सुरक्षा के लिए चिंता का विषय होती हैं। मगर अख‍िलेश के पोस्‍ट के बाद से यह प्रकरण शन‍िवार को और भी चर्चा में आ गया। 

    इस घटना के बाद, राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के समर्थन में आवाज उठाई है, जबकि विपक्ष ने इस मामले को लेकर सवाल उठाए हैं। यह घटना न केवल राजनीतिक विवाद का कारण बनी है, बल्कि यह सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को भी उजागर करती है।

    विधायक सौरभ की जवान से नोंकझोंक

    विधायक सौरभ श्रीवास्तव शुक्रवार को एक बार फिर विवाद में घिर गए। उनका बनारस रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान से हाथापाई और नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा। दैनिक जागरण वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नवंबर को बनारस रेलवे स्टेशन पर चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना था। इस कारण बनारस स्टेशन के मंडुआडीह साइड के सेकेंड इंट्री मार्ग को बंद कर दिया गया है। विधायक सौरभ श्रीवास्तव वहां जाने लगे और गाड़ी पार्क करने लगे। ऐसा करने से वहां तैनात आरपीएफ जवान ने रोका। इस पर विधायक आक्रोशित हो गए। वीडियो में हाथापाई भी दिख रही है। विधायक जवान को ड्यूटी से हटाने को चिल्ला रहे हैं। इस बीच कुछ कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।