Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश अंबानी अचानक पहुंचे काशी विश्वनाथ धाम, दर्शन के बाद दान में द‍िए इतने करोड़ रुपये

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:01 AM (IST)

    रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और एक करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मंदिर में उन्होंने लगभग 45 मिनट बिताए और विधिवत पूजा की।

    Hero Image
    श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन-पूजन कर बाहर निकलते आकाश अंबानी। -जागरण।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। रिलायंस जियो के चेयरमैन, देश के सबसे बड़े उद्यमियों में शामिल मुकेश अंबानी के ज्येष्ठ पुत्र आकाश अंबानी बुधवार रात श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। श्रीकाशी विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की और एक करोड़ रुपये से अधिक का चेक मंदिर प्रशासन को दानस्वरूप प्रदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात लगभग सवा नौ बजे अपने स्टाफ के साथ मंदिर पहुंचे देश के युवा उद्यमी आकाश ने सीधे धाम के प्रवेश द्वार क्रमांक चार से प्रवेश किया। मंदिर के गर्भगृह में उन्हें पुजारियों ने बाबा का विधिवत दर्शन-पूजन और अभिषेक कराया। वह गर्भगृह में लगभग 45 मिनट रहे।

    दशाश्वमेध घाट पर क‍िया मां गंगा का पूजन-अर्चन

    धाम की भव्यता निहारी और बाबा के चरणों में शीश नवा कर उनसे आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन के बाद आकाश अंबानी गंगा आरती स्थल दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। वहां उन्होंने मां गंगा का पूजन-अर्चन किया। वहां पुण्य सलिला के दर्शन कर अभिभूत दिखे।