Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akanksha Dubey Death: कैमरे के सामने रो पड़ी आकांक्षा की मां, बोली- अब किससे पूछेंगे बिटिया खाना खाया कि नहीं?

    मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आकांक्षा की मां कैमरे के सामने ही रो पड़ी। मधु ने बदहवास होकर कहा कि बेटी के जाने से वह अनाथ हो गई हैं। मां मधु ने कहा कि अब वह किससे पूछेंगी कि बिटिया ने खाना खाया कि नहीं।

    By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 27 Mar 2023 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    परिजनों ने सोमवार को सारनाथ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने अभिनेत्री के परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिन दो लोगों पर आकांक्षा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगा है, वो भोजपुरी गायक समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह है। आकांक्षा की मौत के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचे परिजनों ने सोमवार को सारनाथ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आकांक्षा की मां और उनके मामा समेत अन्य परिजन भी मौजूद थे। आकांक्षा की मां मधु का रो-रोकर बुरा हाल था। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए वे कैमरे के सामने ही रो पड़ी। आकांक्षा की मां मधु ने बदहवास होकर कहा कि बेटी के जाने से वह अनाथ हो गई हैं।

    मां मधु ने कहा कि अब वह किससे पूछेंगी कि बिटिया ने खाना खाया कि नहीं। इतना कहते ही मधु की आंखों से आंसुओं की धारा फूट पड़ती है। एक युवा की मौत के बाद सबसे ज्यादा दुख की उसकी माता को होता है, जिसकी एक बानगी सारनाथ थाने के बाहर देखने को मिली।

    रोजाना तीन टाइम होती थी बात

    आकांक्षा की मां ने बताया कि जब आकांक्षा शूटिंग के लिए बाहर जाती थी तो सुबह, दोपहर और रात में उसे फोन करके उसका हालचाल लेती थी। शनिवार को भी उससे बात हुई थी। उसने बताया था सब ठीक है मां कोई दिक्कत नहीं है। उसके बाद रात में भी बात हुई तो उसने बताया था कि कोई बात नहीं है सब अच्छा है खाना खा लिया है।

    अनाथ हो गई मैं: मधु

    मधु का यह दर्द शायद एक मां ही समझ पाएगी। मधु ने कहा कि बच्चे मां-बाप के जाने से अनाथ होते हैं पर आज एक मां अनाथ हो गई। आकांक्षा ही मेरा सब कुछ थी। उसके जाने से मैं आज अनाथ हो गई।