Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: हर ओर संवेदना का ज्वार, घाट से बाबा धाम तक आत्मा शांति को प्रार्थना की कतार

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:55 AM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए वाराणसी में शोक की लहर है। गंगा घाट पर 1100 दीए जलाकर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में शांति पाठ करके दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर दीपदान किया जबकि अन्नपूर्णा मठ मंदिर और अन्य स्थानों पर भी प्रार्थनाएं हुईं।

    Hero Image
    दशाश्वमेध घाट पर पूर्व विमान हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर दीपदान करते अर्चक।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे में मृत यात्रियों के लिए मोक्ष की नगरी काशी में संवेदनाओं का ज्वार उमड़ आया। हर व्यक्ति दुखी हो, बस इसी हादसे की चर्चा कर रहा था। जैसे-जैसे हादसे की तस्वीर साफ होती गई लोगों का दुख बढ़ता गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायंकाल गंगा घाटों पर होने वाली आरती में भी विमान हादसे की दुखद छाया देखी गई। आयोजकों ने तट पर 1100 दीप जलाकर मां गंगा से दिवंगत आत्माओं की शांति व मोक्ष के लिए प्रार्थना की तो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भी अर्चकों ने नवग्रह मंडप में शांतिपाठ का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं के मोक्ष के लिए भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना किया।

    गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती से पहले घाट पर दीपदान कर ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की गई। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

    श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित नवग्रह मंडप में हुए विशेष शांति पाठ में दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई। शांति पाठ में मंदिर के आचार्यों एवं पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप दीप प्रज्वलित किए गए और मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई।

    इसके अलावा अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज ने मृतकों की आत्मा शांति की प्रार्थना की। श्रीकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा, भगवान श्रीकाशी विश्वनाथ मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें। श्रीरामतारक आंध्रा आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा प्रखंड भेलूपुर वीवी सुंदर शास्त्री ने शोक जताया।

    काशी के व्यापारी शोकाकुल 

    वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। महामंत्री सोमनाथ विश्वकर्मा, संजय बनर्जी, कुलदीप सिंह, वाराणसी फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री रमेश यादव, अजय जयासवाल बबलू, दिलीप गुप्ता, दीपक जायसवाल, मनीष मल्होत्रा, हिंदू बुनकर कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अनिल मुद्रा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नदेसर धौसाबाद व्यापार समिति के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया।

    comedy show banner
    comedy show banner