Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agnipath Army Recruitment : 16 नवंबर से छह दिसंबर तक पूर्वांचल के युवाओं की सेना में होगी भर्ती

    By jayprakash pandeyEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 09:18 AM (IST)

    गोरखपुर वाराणसी आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों में अग्निपथ योजना के तहत पूर्वांचल के युवाओं की सेना भर्ती की जा रही है। 16 नवंबर से लेकर छह दिसंबर तक चलने वाली इस सेना भर्ती रैली की तैयारी में युवा ही नहीं बल्कि सेना के अधिकारी भी जुटे हुए हैं।

    Hero Image
    Army Recruitment : 16 नवंबर से छह दिसंबर तक पूर्वांचल के युवाओं की सेना में भर्ती।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। Agnipath Army Recruitment From 16 November to 6 December : सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। सेना की ओर से पूर्वांचल के युवाओं के लिए यह भर्ती की रैली आगामी छह दिसंबर तक चलेगी और आयोजन के दौरान सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों की निगरानी में इसकी देखरेख भी होगी। इस दौरान विशेष सतर्कता भी अभ्‍यर्थियों की पहचान को लेकर बरती जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -16 नवंबर को गोरखपुर के चौरी चौरा व बांसगांव तहसील

    - 17 नवंबर को गोरखपुर- सहजनवां व गोला तहसील।

    -18 नवंबर को गोरखपुर के खजिनी व गोरखपुर तहसील।

    -19 नवंबर को गोरखपुर के कैंपियरगंज, देवरिया के सदर व रुद्रपुर तहसील।

    - 20 नवंबर को देवरिया के भाटपार रानी, बरहल, सलेमपुर, सोनभद्र के घोरावल तहसील में होगी।

    - 21 नवंबर को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बलिया के सदर तहसील।

    - 22 नवंबर को बलिया के सिकंदरपुर, बांसडीह और बैरिया।

    - 23 नवंबर को बलिया के रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ के घोसी।

    - 24 नवंबर को मऊ के मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना, मऊनाथ भंजन।

    - 25 नवंबर को आजमगढ़ के सदर, बुरहानपुर, लालगंज।

    - 26 नवंबर को आजमगढ़ के निजामाबाद, मेहनगर, सगड़ी।

    - 27 नवंबर को आजमगढ़ के फूलपुर, गाजीपुर के जखनिया व जमानिया।

    - 28 नवंबर को गाजीपुर के सदर और मोहम्मदाबाद तहसील।

    - 29 नवंबर को गाजीपुर के सैदपुर और कासिमाबाद।

    - 30 नवंबर को गाजीपुर के सेवराई, भदोही के सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली के मुगलसराय।

    - एक दिसंबर को चंदौली के चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर, मिर्जापुर के लालगंज।

    - दो दिसंबर को मिर्जापुर के मड़िहान, सदर, चुनार, जौनपुर के बदलापुर तहसील।

    - तीन दिसंबर को जौनपुर के मछलीशहर, सदर, वाराणसी के राजातालाब।

    - चार दिसंबर को जौनपुर के मड़ियाहू, केराकत, वाराणसी के पिंडरा।

    - पांच दिसंबर को जौनपुर के शाहगंज और वाराणसी के सदर तहसील।

    - छह दिसंबर को सभी जिलों के कुछ आवेदक बुलाए गए हैं।

    रैली में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही) और वाराणसी के युवक शामिल होंगे। कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है।

    comedy show banner